Mission Raniganj Box Office Collection Day 4 Akshay Kumar Parineeti Chopra Film May Earn 2 Crore On Monday Fourth Day

Mission Raniganj Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सितारे लंब से गर्दिश में चल रहे हैं. एक वक्त था जब अक्षय का फिल्म में होना ही हिट माना जाता था, लेकिन अब खिलाड़ी कुमार ने काफी समय से कोई सुपरहिट फिल्म नहीं दी है. हालांकि पिछली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन हाल ही में रिलीज़ हुई ‘मिशन रानीगंज’ दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकामयाब होती नज़र आ रही है.
पहले दिन से अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म कुछ कलेक्शन नहीं कर पा रही है. चलिए हम आपको बताते हैं मिशन रानीगंज का हर दिन का कलेक्शन :
पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 2.8 करोड़ का बिजनेस किया.
शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया और कलेक्शन सीधा डबल से ज्यादा हुआ. पहले शनिवार को ‘मिशन रानीगंज’ ने 4.80 करोड़ का बिजनेस किया.
तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने थोड़ी और ज्यादा कमाई की और 5 करोड़ का कलेक्शन किया.
sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म चौथे दिन यानी सोमवार को 2 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इस हिसाब से फिल्म की 4 दिन की टोटल कमाई 14.60 करोड़ रुपए होगी. जो कि कम ही मानी जा रही है. बता दें कि ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अलावा कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, लंकेश भारद्वाज और राजेश शर्मा ने अहम रोल प्ले किया है.
एक साल में अक्षय कुमार ने दी सिर्फ एक हिट :
बात करें अक्षय कुमार के करियर ग्राफ की तो पिछले एक साल में यानी साल 2022 से अब तक खिलाड़ी कुमार की सिर्फ एक फिल्म हिट हुई है उसके अलावा सारी फिल्म फ्लॉप और सुपर फ्लॉप साबित हुई हैं. साल 2022 में रिलीज़ हुई बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतू फ्लॉप रही थीं.
इसके बाद साल 2023 में रिलीज़ हुई इमरान हशमी और अक्षय की फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही. हालांकि हाल ही में रिलीज़ हुई पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने अक्षय पाजी की थोड़ी लाज बचा ली और फिल्म हिट रही. लेकिन अब मिशन रानींगज फिर से फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल होती दिख रही है. वहीं मिशन रानीगंज के साथ रिलीज़ हुई भूमि पेडनेकर की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग भी 4 दिन में 5.42 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है.