Mission Raniganj Box Office Collection Day 5 Akshay Kumar Parineeti Chopra Movie Earn Only 15 Crore In 5 Days

Mission Raniganj Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की एक और फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर पहुंच गई है वो भी सिर्फ 5 दिन में. हाल ही में रिलीज़ हुई ‘मिशन रानीगंज’ 20 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. हालांकि अक्षय की इस फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले हैं, लेकिन दर्शकों को थिएटर तक लाने में ये नाकाम साबित हुई है. अक्षय ने मिशन रानीगंज के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी भी ले ली है.चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म ने कर दिया कितना किया कलेक्शन :
पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 2.8 करोड़ का बिजनेस किया.
दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 4.8 करोड़ा का बिजनेस किया.
तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म की कमाई में इज़ाफा हुआ और फिल्म ने 5 करोड़ कमाए.
चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई का दम ही निकल गया और मिशन रानीगंज ने सिर्फ 1.50 करोड़ का बिजनेस किया.
अब sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पांचवे दिन यानी मंगलवार को भी 1.50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इस हिसाब से पांच दिनों का टोटल किया जाए तो फिल्म 5 दिन में सिर्फ 15.60 करोड़ ही कमाई कर पाई है.