mitchell santner becomes new zealand white ball captain replaces kane williamson santner mumbai indians ipl 2025 mi

Mitchell Santner Becomes New Zealand White Ball Captain: मिचेल सैंटनर को न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. वो केन विलियमसन की जगह लेंगे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद व्हाइट बॉल फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. सैंटनर टी20 और एकदिवसीय, दोनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए 100 से अधिक मैच खेल चुके हैं. अब तक उन्होंने 24 टी20 और चार वनडे मैचों में अपनी टीम की कमान संभाली है और पिछले महीने ही श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी करते दिखे थे.
ऑलराउंडर खिलाड़ी का रोल अदा करने वाले मिचेल सैंटनर ने कप्तानी मिलने पर कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा, “नेशनल टीम की कप्तानी मिलना सम्मान की बात है. बचपन में सपना था कि एक दिन जरूर न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे, लेकिन 2 अलग-अलग प्रारूपों में टीम की कप्तानी मिलना अपने-आप में सौभाग्य का विषय है.”
मिचेल सैंटनर ने अब तक चार वनडे मैचों में कीवी टीम की कप्तानी की है, लेकिन टीम को उनमें से सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. वो टी20 कप्तान के रूप में काफी सफल रहे हैं. सैंटनर अब तक 24 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की कमान संभाल चुके हैं, जिनमें से टीम ने 13 बार जीत दर्ज की है. बताते चलें कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सैंटनर को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.
क्यों मिचेल सैंटनर बने कप्तान?
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने मिचेल सैंटनर को व्हाइट बॉल कप्तान बनाने का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा कि टॉम लाथम टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान लगा सकें, इसी कारण सैंटनर को टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. गैरी स्टीड ने कहा, “टॉम लाथम एक अनुभवी और सफल कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम को बढ़िया ढंग से लीड किया है. अक्टूबर में टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद लाथम अच्छा कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि वो अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर ही लगाएं.
यह भी पढ़ें: