Mitchell Starc Rachin Ravindra Pat Cummins Daryl Mitchell IPL Auction 2024 Latest Sports News

IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन से पहले तकरीबन सारी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को होगा. वहीं, इस ऑक्शन की मेजबानी दुबई करेगा. इससे पहले ट्रेडिंग विंडो खुला है. यानि, किसी 2 टीम के मालिक आपसी सहमति से खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकते हैं. बहरहाल, इस बार ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी होंगे, जिन पर पैसों की बारिश होनी तय मानी जा रही है. पिछले दिनों वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर टीमें करोडों खर्च कर सकती है.
ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश!
आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की वापसी तकरीबन तय है. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल टीमें मिचेल स्टार्क पर करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है. दरअसल, पिछले दिनों वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इसके अलावा न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवीन्द्र आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होंगे. इस ऑलराउंडर ने अपनी काबिलियत से वर्ल्ड कप में खासा प्रभावित किया था. साथ ही ऑक्शन में कई अन्य खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी.
पैट कमिंस और डेरिल मिशेल पर निगाहें…
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पर ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है. पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया. साथ ही वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी. वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड का 2 बार आमना-सामना हुआ. डेरिल मिशेल ने दोनों बार शतक का आंकड़ा पार किया. आईपीएल ऑक्शन में डेरिल मिशेल पर टीमें करोड़ों खर्च कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-