विश्व

Indian artist MF Hussain painting sale at record price in New york Christie auction whooping 118 crore

MF Hussain Painting Record Breaking Sale: मशहूर भारतीय आर्टिस्ट मक़बूल फिदा हुसैन (एम.एफ. हुसैन) की पेंटिंग ‘अनटाइटल्ड (ग्राम यात्रा)’ ने भारतीय कला के सभी मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह पेंटिंग क्रिस्टीज न्यूयॉर्क में आयोजित दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला की नीलामी में 118.7 करोड़ रुपये (13.75 मिलियन डॉलर) में बेची गई, जो कि पिछले रिकॉर्ड से लगभग दोगुनी है.

सितंबर 2023 में अमृता शेरगिल की पेंटिंग ‘द स्टोरी टेलर’ ने 61.8 करोड़ रुपये में बिकने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन हुसैन की इस पेंटिंग ने इसे पीछे छोड़ दिया है. जैसे ही नीलामी की अंतिम रकम की घोषणा हुई रॉकफेलर सेंटर तालियों से गूंज उठा. इस पेंटिंग को 70 साल से सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया था, और अब यह 118.7 करोड़ रुपये में बिक चुकी है.

हुसैन की सबसे महंगी पेंटिंग
क्रिस्टीज के दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला विभाग के प्रमुख निशाद अवारी ने इस घटना को ऐतिहासिक बताया. इससे पहले, हुसैन की सबसे महंगी पेंटिंग 26.8 करोड़ रुपये ($3.1 मिलियन) में बिकी थी, जो उनकी अनटाइटल्ड रीइन्कार्नेशन नामक पेंटिंग के लिए 2022 में लंदन में नीलाम हुई थी.

पेंटिंग की खास बात
‘ग्राम यात्रा’ (1954) हुसैन की लगभग 14 फीट चौड़ी पेंटिंग है, जिसमें भारतीय ग्रामीण जीवन की दैनिक दिनचर्या का दृश्य चित्रित किया गया है. इसमें 13 दृश्य (विन्येट्स) शामिल हैं, जिनमें भारत के कृषि परंपरा, ग्रामीण जीवन और सामाजिक संदर्भों को दर्शाया गया है. पेंटिंग में एक पुरुष और महिला बैलगाड़ी पर सवार दिखाए गए हैं, जो भारतीय कृषि की सुंदरता और महत्ता का प्रतीक है.

इसके अलावा, महिलाएं गाय का दूध निकालती, अनाज पीसती और अपने बच्चों की देखभाल करती नजर आती हैं, जो उर्वरता, सृजन, और पुनर्जन्म के प्रतीक हैं. एक खास दृश्य में किसान को जमीन उठाते हुए दिखाया गया है, जो भारत के ग्रामीण समाज की अहमियत को प्रतीकात्मक रूप से उजागर करता है.

ग्रामीण भारत की महत्ता
यह रचना स्वतंत्रता के बाद के भारत में ग्रामीण समाज की भूमिका को विशेष रूप से सामने लाती है. क्रिस्टीज़ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह पेंटिंग हुसैन की कला में ग्रामीण भारत के योगदान और उसकी गहरी जड़ों का शानदार उदाहरण है.

हुसैन की ‘ग्राम यात्रा’ 
हुसैन की ‘ग्राम यात्रा’ न केवल उनकी कला खूबी को प्रदर्शित करती है, बल्कि भारतीय ग्रामीण जीवन और संस्कृति की गहरी समझ और सम्मान को भी प्रकट करती है. इस पेंटिंग की ऐतिहासिक नीलामी ने एक बार फिर से भारतीय आधुनिक कला की महत्ता और वैश्विक स्तर पर उसकी पहचान को मजबूत किया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button