खेल

mohammad amir fiery spell champions trophy 2017 final returns to take out indian team t20 world cup 2024 ind vs pak

IND vs PAK: 20 टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए रेस अब बस शुरू होने ही वाली है. भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से लेकर इस बार यूएसए और यूगांडा जैसी टीमें भी विश्व विजेता बनने की रेस में शामिल हैं. मगर भारत-पाकिस्तान मैच पहले भी सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा है और इस बार भी होगा. भारत-पाक अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 7 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें से 5 बार भारत जीता है, एक बार पाकिस्तानी टीम विजयी रही और एक बार उनका मैच टाई रहा था. पाकिस्तानी फैंस अक्सर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल को लेकर भी भारतीय टीम को ट्रोल करते रहते हैं. उस मैच में एक घातक स्पेल फेंकने वाले मोहम्मद आमिर अब पाकिस्तानी टीम में वापस आ गए हैं और उनसे भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहने की जरूरत होगी.

मोहम्मद आमिर का चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल का घातक स्पेल

भारत और पाकिस्तान, अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में जा पहुंचे थे. पाकिस्तान ने पहले खेलकर स्कोरबोर्ड पर 338 रनों का विशाल स्कोर लगा दिया था. इस मैच में फखर जमान ने शानदार 114 रन की पारी खेली. मगर भारत जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मोहम्मद आमिर भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. इन-स्विंग गेंद पर पहले उन्होंने रोहित शर्मा को शून्य के स्कोर पर चलता किया, उसके बाद विराट कोहली का भी विकेट लेकर भारत के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था. अभी शिखर धवन अच्छे टच में दिखने शुरू ही हुए थे, तभी आमिर ने उन्हें 21 रनों के स्कोर पर सरफराज अहमद के हाथों कैच करवाया. भारत इस मैच को 180 रन से हार गया था, वहीं मोहम्मद आमिर ने मैच में 6 ओवर फेंके, जिनमें उन्होंने मात्र 16 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए. इनमें 2 मेडन ओवर भी शामिल थे.

रिटायरमेंट से वापस आ गए हैं आमिर

मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन चार साल क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले रिटायरमेंट से वापसी का एलान किया. आमिर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रिटर्न किया और अपने पहले ही मैच में उन्होंने 3 ओवर में केवल 13 रन देकर 2 विकेट चटका लिए थे. वो उसके बाद हालांकि विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं, लेकिन अच्छे टच में आने के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए था, जो उन्हें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मिल चुका है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 TEAM OF THE TOURNAMENT: विराट-नरेन करेंगे ओपनिंग, कप्तान होंगे पैट कमिंस; ये रही टीम ऑफ द टूर्नामेंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button