खेल

Mohammad Amir Former Pakistani Bowler Named His Three Favorite Batsman He Named Kohli Babar And Shubman Gill

Mohammad Amir’s 3 favorite batsman: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर हमेशा से ही हाई क्लास मैच देखने को मिले हैं. फैंस दोनों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का खूब लुत्फ उठाते हैं. वहीं मैदान पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच खूब जोश देखने को मिलता है. लेकिन मैदान के बाहर खिलाड़ी एक दूसरे की रिस्पेक्ट भी करते हैं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने अपने 3 पसंदीदा बल्लेबाज़ बताए, जिसमें दो भारतीय नाम शामिल रहे. 

आमिर के हवाले से क्रिकेट पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात हुई, जहां मोहम्मद आमिर ने अपने तीन फेवरेट बल्लेबाज़ों में विराट कोहली और बाबर आज़म को चुना. इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल को अपना पसंदीदा बताया. 

आमिर ने कहा, “विराट कोहली, बाबर आज़म टी20 के अलावा मेरे पसंदीदा हैं. वह टेस्ट और वनडे में मेरे पसंदीदी हैं. अंत में, शुभमन गिल, जैसा कि मुझे लगता है कि वह भविष्य में भारत के लिए अगली बड़ी चीज होगा, अगर वह अपनी मौजूदा फॉर्म को बनाए रखता है.”

आमिर ने आगे फेवरेट गेदंबाज़ों की बात की. पूर्व पाकिस्तानी गेदंबाज़ ने कहा, “ट्रेंट बोल्ट, वह मेरे लिए नंबर वन है, फिर नसीम शाह. ये वो बॉलर हैं, जो मुझे लगता है कि संपूर्ण गेंदबाज़ हैं और सभी फॉर्मेट खेल सकते हैं. मिचेल स्टार्क तीसरे होंगे.”

ऐसा रहा मोहम्मद आमिर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

आमिर ने 2009 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में आमिर ने 30.48 की औसत से 119 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 29.63 की औसत से 81 विकेट चटाकए हैं. 

वहीं टी20 इंटरनेशनल में आमिर ने 21.41 की औसत से 59 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनकी इकॉनमी 7.02 की रही है. आमिर दुनियाभर में होने वाली तमाम टी20 लीग खेलते हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs WI: उमेश यादव और पुजारा के लिए बंद नहीं हुए टीम इंडिया के दरवाज़े, ड्रॉप करने के पीछे थी ये वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button