उत्तर प्रदेशभारत

पू्र्व सांसद धनंजय सिंह को सजा के बाद BJP नेता की हत्या, पत्नी को टिकट मिलते ही समर्थक का मर्डर… हत्याओं का क्या है कनेक्शन? | Jaunpur Lok Sabha Chunav former Dhananjay Singh BJP leader Pramod Yadav Anees Khan murder-stwd

पू्र्व सांसद धनंजय सिंह को सजा के बाद BJP नेता की हत्या, पत्नी को टिकट मिलते ही समर्थक का मर्डर... हत्याओं का क्या है कनेक्शन?

प्रमोद यादव और अनीस खान की हत्या

चुनावी सरगर्मी के बीच यूपी का जौनपुर जिला इनदिनों काफी चर्चा में है. चर्चा का विषय यहां एक महीने के अंदर दो हत्याओं को लेकर है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपहरण और रंगदारी मामले में सजा के ठीक अगले दिन धनंजय के करीबी BJP नेता प्रमोद यादव की मार्च के महीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. जेल जाने के बाद BSP ने उनकी पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर सीट से प्रत्याशी घोषित किया था. इसके कुछ ही घंटों के भीतर पूर्व में धनंजय सिंह की सुरक्षा में तैनात रहे उनके समर्थक अनीस खान की मंगलवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई.

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले धनंजय के दोनों करीबियों की हत्या से तरह-तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन पुलिस की छानबीन में दोनों हत्याओं की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. धनंजय सिंह के जेल जाते ही ठीक अगले दिन उनके करीबी BJP नेता प्रमोद यादव की हत्या को चुनावी रंजिश से जोड़कर राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस की छानबीन में हत्या की वजह कुछ और ही निकली है.

बाबू सिंह कुशवाहा की बढ़ गईं मुश्किलें

प्रमोद की हत्या गांव में ही आपसी रंजिश के चलते हुई थी. जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. उस समय भी BJP नेता प्रमोद यादव की हत्या को धनंजय की दूसरी पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ने के एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. मंगलवार को BSP सुप्रीमो मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट से जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को उम्मीदवार घोषित करके BJP उम्मीदवार पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह और INDIA गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

ये भी पढ़ें

धनंजय की सुरक्षा में रह चुके अनीस खान

श्रीकला सिंह के नाम के ऐलान के कुछ ही घंटों के अंदर मंगलवार की शाम धनंजय के कट्टर समर्थक सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अनीस पूर्व में धनंजय की सुरक्षा में उनके साथ भी रह चुके थे. धनंजय सिंह के हर चुनाव में अनीस मजबूती से बूथ स्तर तक मजबूती से लगे रहते थे.

BSP द्वारा श्रीकला सिंह को प्रत्याशी घोषित करने से जौनपुर की सियासत गर्मा गई है. इसी बीच धनंजय के समर्थक की हत्या होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. अनीस की हत्या से अल्पसंख्यक समुदाय में बेहद रोष है. अनीस की हत्या की भनक लगते ही धनंजय के समर्थक भारी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए थे.

प्रमोद यादव और अनीस खान की हत्या का धनंजय कनेक्शन!

BJP नेता प्रमोद यादव और अनीस खान दोनों धनंजय सिंह के करीबी थे. धनंजय सिंह की सजा के ठीक अगले दिन प्रमोद यादव की हत्या होने पर उस समय भी राजनीतिक रंग देने की कोशिशें हुई थी, लेकिन पुलिस ने खुलासा करके स्पष्ट कर दिया था कि प्रमोद की हत्या के पीछे केवल आपसी रंजिश थी.

मंगलवार को अनीस की हत्या की टाइमिंग को लेकर भी जौनपुर में एक अलग चर्चा है. हालांकि, अनीस की हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर जौनपुर पुलिस ने हत्या की वजह को आपसी रंजिश बताते हुए आरोपियों के नाम भी सामने ला दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है. मृतक अनीस पर भी हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज था.

अनीस की हत्या से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई

बाहुबली की पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर लोकसभा सीट से BSP प्रत्याशी घोषित करने के कुछ घंटे बाद और रामनवमी से ठीक एक दिन पूर्व अनीस खान ही हत्या से जिले में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने तत्काल पुलिस टीमें गठित करके हत्या की असल वजह स्पष्ट कर दी है. पुलिस के मुताबिक, अनीस की हत्या पड़ोसी से आपसी रंजिश और वर्चस्व को लेकर हुई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button