खेल

Mohammad Rizwan Appointed As Vice-Captain Of Pakistan’s T20I Team Latest Sports News

Mohammad Rizwan: विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के उप-कप्तान होंगे. वहीं, इस टीम की कमान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के हाथों में होगी. दरअसल, पिछले दिनों बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद शाहीन अफरीदी को कप्तानी मिली थी. वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसके बाद से टीम में बदलाव का दौर लगातार जारी है, अब टी20 फॉर्मेट के लिए मोहम्मद रिजवान को उप-कप्तान बनाया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया ट्वीट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि अब टीम के उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान होंगे. वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, जबकि शाहीन अफरीदी को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी मिली. बहरहाल, अब मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. हालांकि, मोहम्मद रिजवान इससे पहले पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान रह चुके हैं.

वर्ल्ड कप में ऐसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन…

बताते चलें कि पिछले दिनों भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला गया. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर खूब सवाल उठे. लिहाजा, बाबर आजम को कप्तानी छोड़नी पड़ी. वर्ल्ड कप में बाबर आजम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में 320 रन बनाए, लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.

ये भी पढ़ें-

Ranji Trophy 2024: आईपीएल से पहले रियान पराग का आलोचकों को करारा जवाब, रणजी इतिहास का दूसरे सबसे तेज शतक ठोका

IND vs AFG: अफगानिस्तान सीरीज में इन सवालों के जवाब तलाशने उतरेगी टीम इंडिया, वरना वर्ल्ड कप में…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button