Mohammed Shami After 5-fers Player Of The Match’s Reaction IND Vs NZ ODI World Cup 2023

Mohammed Shami’s Reaction: मोहम्मद शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला और पहले ही मैच में 5 विकेट चटकाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बन गए. वर्ल्ड कप 2023 में 21वां मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला गया था. इस मैच के ज़रिए शमी ने शानदार कमबैक करते हुए 10 ओवर में 54 रन खर्च कर 5 कीवी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद शमी ने कामयाबी का राज़ खोला.
शमी ने मुकाबले में अपनी पहली गेंद पर विल यंग को बोल्ड कर चलता कर दिया था. यह उनके लिए वर्ल्ड कप 2023 की शानदार शुरुआत रही. मैच के बाद शमी ने कहा, “पहली ही गेंद पर विकेट लेने के बाद बहुत आत्मविश्वास मिल गया था. अगर आपके साथी खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, तो आपको उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. मैं समझता हूं कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे. बाद के वो कुछ विकेट लेना ज़रूरी थे. आप हमेशा चाहते हैं कि आपकी टीम टॉप रहे. बहुत खुश हूं कि मुझे वो विकेट मिले और टीम इंडिया टेबल में टॉप पर है.”
हार्दिक के चोटिल होने के बाद मिला मौका
बता दें कि शुरुआती चार मैचों में मोहम्मद शमी सिर्फ बेंच गर्म करते नज़र आए थे. बांग्लादेश के खिलाफ चौथे मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट के बाद शमी को मौका मिला. हार्दिक के बाहर होने से सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में आए और मोहम्मद शमी टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह तीसरे पेसर के रूप में शामिल हुए.
चेज करते हुए भारतीय टीम ने खोला जीत का पंजा
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए टीम इंडिया ने 2023 के विश्व कप में पांचवीं जीत हासिल की. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जीत का पंजा रनों का पीछा करते हुए खेला. भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से और पांचवें मैच में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से रनों का पीछा करते हुए शिकस्त दी.
ये भी पढ़ें…
World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कोहली का कद होता जा रहा है विराट, रोहित शर्मा को भी दिया है पछाड़