Mohammed Shami Injury May Will Be Consult Expert Leaving For London Soon IND Vs ENG

Mohammed Shami comeback update: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में घातक बॉलिंग से तहलका मचा दिया था. लेकिन वे तब से अभी तक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक शमी चोटिल हैं. वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में इसको लेकर काम कर रहे थे. लेकिन अब वे लंदन जा सकते हैं. शमी को चोट की वजह से अभी टीम इंडिया से कुछ दिन और दूर रहना होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. शमी का नाम शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.
शमी ने शानदार बॉलिंग करते हुए कई मुकाबलों में अहम भूमिका निभाई है. लेकिन वे फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं. क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक शमी इंजरी पर काम करने के लिए लंदन जा सकते हैं. वे वहां एक्सपर्ट्स से राय लेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक शमी इस समय बेंगलुरु में हैं. वे यहां पर एनसीए स्पोर्ट्स साइंस हेड नितिन पटेल के साथ दिखाई दिए थे. शमी बोर्ड के अधिकारियों की राय के बाद ही लंदन जाएंगे.
गौरतलब है कि शमी को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जानी वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. फैंस को उम्मीद है थी कि वे तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह बना सकते हैं. लेकिन फिलहाल शमी के कमबैक को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में आयोजित होगा. सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. यह 7 मार्च से आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : Umesh Yadav: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हो सकती है उमेश यादव की वापसी? रणजी में धाकड़ परफॉर्मेंस के बाद बढ़ी उम्मीद