खेल

mohammed shami might return for new zealand test series october claims reports indian cricket team

Mohammed Shami Latest Return Update: मोहम्मद शमी को लेकर बुधवार सुबह से अटकलें थीं कि चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को मिस करना पड़ सकता है. शमी पिछले करीब एक साल से टखने की चोट से रिकवर करने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग कर रहे हैं. अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक नई रिपोर्ट ने शमी की वापसी ना होने की सभी अफवाहों को झूठा साबित कर दिया है. बताया गया कि शमी 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने बताया, “मोहम्मद शमी का रिहैब बहुत बढ़िया चल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनके रिटर्न को एक संभावना के तौर पर देखा जा रहा है. बीसीसीआई के स्पेशलिस्ट उनकी देखरेख कर रहे हैं और वो अच्छे तरीके से रिकवर कर रहे हैं.” इससे यह उम्मीद भी बढ़ गई है कि शमी नवंबर में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं.

इस बीच खुद शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को मिस करने पर गुस्से वाला रिएक्शन दिया. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने या BCCI की ओर से ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. शमी ने इन खबरों को अफवाह मात्र बताया. शमी ने लोगों से आग्रह किया कि वो ऐसी अफवाहों पर विश्वास ना करें.

याद दिला दें कि शमी को 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट आई थी. वो तभी से क्रिकेट के मैदान में नहीं उतरे हैं. वो पिछले करीब एक साल से शमी बेंगलुरु में स्थित NCA में रिकवर कर रहे हैं. शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास के सबसे प्रभावी गेंदबाजों में से एक हैं क्योंकि वो अब तक 11 मैचों में 40 विकेट चटका चुके हैं. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की बात करें तो दोनों देशों के बीच 3 मुकाबले खेले जाएंगे. यदि टीम इंडिया तीनों मैच जीत लेती है तो उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की राह और भी आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:

रणजी में शतकों की झड़ी, अब ईरानी कप में ठोका दोहरा शतक, आखिर क्यों सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button