Mohammed Shami On Hardik Pandya Move To Mumbai Indians Kisi Ke Jane Se Kisi Ko Fark Nahi Padta

Mohammed Shami On Hardik Pandya: पिछले दिनों हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. इससे पहले वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस लगातार 2 बार फाइनल में पहुंची, लेकिन अब यह ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखेगा. हार्दिक पांड्या का मुबंई इंडियंस में शामिल होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हार्दिक पांड्या की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान बनाया है. आईपीएल 2024 सीजन में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते नजर आएंगे.
‘किसी के जाने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता…’
लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या हार्दिक पांड्या के बिना गुजरात टाइटंस बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी? इस सवाल का जवाब दिया है कि गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में मोहम्मद शमी नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में एक पत्रकार मोहम्मद शमी से पूछ रहे हैं कि हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस से जाने के बाद कितना फर्क पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में मोहम्मद शमी कहते हैं कि किसी के जाने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता.
मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से किया ट्रेड
गौरतलब है कि पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन का आयोजन हुआ. इस ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया. वहीं, पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बने. बहरहाल, हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम में लौट चुके हैं. हार्दिक पांड्या ने अपने करियर का आगाज मुंबई इंडियंस के साथ किया था. वह पहली बार आईपीएल 2015 सीजन में खेले थे.
ये भी पढ़ें-