Mohammed Shami Wife Hasin Jahan Moves Supreme Court Accuses Her Husband Extra-marital Relations With Prostitutes

Mohammed Shami-Hasin Jahan: मोहम्मद शमी और उनकी परित्यक्त पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. हसीन जहां ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक स्पेशल याचिका दायर की है. सर्वोच्च न्यायालय में दायर इस पिटीशन में कहा गया है कि टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के गेंदबाज के खिलाफ एक आपराधिक मामला बिना किसी निर्णय के बीते चार से रुका हुआ है. इस बीच हसीन जहां ने शमी पर नए आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय टीम के साथ विदेशी दौरों पर मोहम्मद शमी अभी भी अनैतिक संबंधों में लिप्त हैं.
आरोपों को नाकार चुके हैं शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हसीन जहां के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को नकार चुके हैं. लेकिन वह न्याय पाने के लिए शमी के खिलाफ लगातार केस फाइल कर रही हैं. 2018 में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज और उनके बड़े भाई से कोलकाता की महिला पुलिस द्वारा पूछताछ की गई थी. इसके बाद शमी के खिलाफ अलीपुर कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी की वारंट भी जारी की गई. लेकिन वारंट पर रोक लगने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि कोलकाता कोर्ट ने शमी के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. शमी ने आपराधिक मुकदमें के लिए भुगतान भी नहीं किया था. हसीन जहां ने हालिया याचिका के जरिए आरोप लगाया है कि उन्होंने दहेज की मांग की और विवाह के बाद उनका वेश्याओं के साथ संबंध बना रहा.
याचिका के मुताबिक, ‘मोहम्मद शमी अनैतिक मसलों को मैनेज करने के लिए एक मोबाइल का उपयोग करते थे. उस फोन को कोलकाता की लाल बाजार पुलिस ने जब्त कर दिया था. याचिका में लगाए गए आरोपों के अनुसार मोहम्मद शमी आज भी अनैतिक गतिविधियों में शामिल हैं’. इन आरोपों पर शमी ने कहा, ‘अगर उन पर लगाए गए आरोप सही साबित हुए तो वह हसीन जहां से माफी मांगेगे’. इस साल की शुरुआत में कोलकाता की अदालत ने हसीन जहां के लिए मोहम्मद शमी से 50 हजार रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने को कहा था.
यह भी पढ़ें…