खेल

Mohsin Khan Returns In Lucknow Super Giants CSK Vs LSG IPL 2023

Mohsin Khan IPL Stats: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को जहां एक ओर जयदेव उनादकट और केएल राहुल के रूप में दो बड़े झटके बैक टू बैक लगे, वहीं दूसरी ओर इस टीम में एक दमदार गेंदबाज की वापसी भी हो गई. पिछले IPL में खूब कहर बरपाने वाले मोहसिन खान इस सीजन के बचे हुए मैच खेलने के लिए उपलब्ध हो गए हैं. वह आज (3 मई) लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मैदान पर मौजूद हैं.

मोहसिन खान एक तेज गेंदबाज हैं. IPL 2022 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ की टिकट दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी. पिछले सीजन में मोहसिन को शुरुआती कुछ मुकाबलों में तो लखनऊ की प्लेइंग-11 में जगह नहीं लेकिन आखिरी 9 मुकाबलों में वह लगातार लखनऊ के लिए खेले. इन 9 मैचों में उन्होंने 14 विकेट चटकाए. कम मैच खेलने के बावजूद वह लखनऊ के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

6 से कम रहा था इकोनॉमी रेट
मोहसिन ने विकेट से ज्यादा अपने इकोनॉमी रेट से सबको प्रभावित किया था. पिछले पूरे सीजन में उन्होंने औसतन प्रति ओवर 6 से भी कम रन खर्च किए थे. उनका स्ट्राइक रेट 5.97 रहा था. सुनील नरेन के बाद वह दूसरे सबसे बेहतर इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज रहे थे. इस दौरान मोहसिन का बॉलिंग एवरेज और बॉलिंग स्ट्राइक रेट भी लाजवाब रहा. उन्होंने 14.07 की बॉलिंग एवरेज और 14.14 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की. यानी हर 14 रन खर्च कर उन्होंने एक विकेट चटकाया और हर 14 गेंद बाद उन्हें एक विकेट भी मिला.

मोहसिन इस सीजन में चोट के चलते अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. अब उनकी वापसी से लखनऊ की टीम अपने गेंदबाजी विभाग में और ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. बता दें कि लखनऊ की टीम से जयदेव उनादकट इस पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं. वहीं, केएल राहुल के भी पूरे सीजन से बाहर होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें…

IPL Code of Conduct: छोटी-छोटी गलतियां भी दोहराईं तो लग सकता है 8 मैचों का बैन, जानें क्या कहते हैं IPL के नियम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button