उत्तर प्रदेशभारत

Moradabad: हाथ पैर बांध पिटाई, पेशाब तक पिलाई… युवक को दी गई तालिबानी सजा Video | Tied hands and legs, beaten, even made to urinate… Taliban punishment given to young man in UP’s Moradabad Video goes viral

Moradabad: हाथ-पैर बांध पिटाई, पेशाब तक पिलाई... युवक को दी गई तालिबानी सजा- Video

युवक के गले में जूतों की माला डाल की गई पिटाई.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर पीड़ित के परिजनों के ने एक शिकायत मुरादाबाद जनपद में पुलिस अधिकारियों को दी है. पुलिस ने तालिबानी सजा की घटना का संज्ञान लेते हुए थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया है. दबंगो ने पीड़ित युवक के हाथ-पैर रस्सियों से बांधकर उसे सजा दी.

जानकारी ये भी सामने आई है कि दबंगो ने युवक को पेशाब पिलाने जैसा घृणित काम भी किया है. पीड़ित अमन नाम के युवक को जूतों की माला पहनाई गई. इसका वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया. अमन के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दे दी. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बचे हुए बाकी के आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने की बात की है.

घरवालों को नहीं थी खबर

दरअसल, अमन के पिता ने बताया कि शनिवार की दोपहर 1:00 के समय मेरे बेटे को फोन करके रिश्तेदारों ने बुला लिया. उसके पहुंचने के बाद वहां से कुछ लोगों उसे उठा ले गए. बेटे के ऐसे गायब होने के बाद उन्हें कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई. रात को रिश्तेदारों से एक फोन आया कि आपका बेटा अमन कहां है तब हमें बताया गया कि कनोर के रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा उसको बंधक बनाकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया है.

घटना के वक्त बहुत लोग थे मौजूद

जानकारी में ये बात भी सामने आई है कि अमन के परिवार का जड़ी बूटी बेचने का काम है. पाक बड़ा थाना इलाके के कनोर गांव के नानक वाड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पूरी एक योजना बनाई थी. जिस समय घटना घटी है उस समय वहां कई लोग मौजूद थे. वीडियो में युवती को लेकर पूछे गए सवाल पर परिजनों ने बताया की लोग बताते हैं मेरे बेटे और उनकी बेटी का अफेयर चल रहा था लेकिन मैंने अपने बेटे की शादी एक महीना पहले ही की है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button