Moradabad: 10 हजार करोड़ से चमकेगा मुरादाबाद, योगी सरकार ने ‘पीतल नगरी’ को दिया बड़ा गिफ्ट; क्या-क्या होंगे कार्य?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुरादाबाद जिले को 10 हजार करोड़ की सौगात दी ह. मुरादाबाद को 10 हजार करोड़ की सौगात मिलने के बाद जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिक विकास केंद्र पर मौजूद अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की मुख्य उद्देश्य प्रदेश के लोगों को विकास से जोड़ना है. अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार जिले के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है.
मुरादाबाद जिले के तमाम युवक और युवतियों के लिए राज्य सरकार के द्वारा अभी हाल ही में एक नई स्कीम को लांच किया है, जिसका नाम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है. इस योजना के तहत सरकार तमाम युवक युवतियों को, जो प्रदेश के रहने वाले हैं और 21 वर्ष से 40 साल की आयु के हैं. उन्हें अपना खुद का रोजगार मुहैया कराने के लिए, उद्यम स्थापित करने के लिए और सर्विस सेक्टर की यूनिट स्टार्ट करने के लिए 5 लाख तक का लोन दे रही है. पहले 10% मार्जिन सब्सिडी के रूप में प्राप्त होगी, दूसरा 4 साल का पूरा ब्याज राज्य सरकार देगी, तीसरा पक्का जो गारंटी फीस होती है, वह गारंटर फीस भी सरकार द्वारा दी जानी है. चौथा जो मूलधन की वापसी है वो 4 महीने बाद शुरू होगी.
युवाओं को होगा फायदा
इसके अलावा एक पांचवी योजना भी सरकार की तरफ से चलाई जा रही है. जब उसका 5 साल का स्वरोजगार पूरा हो जाएगा, तो उसका डूंगरण राशि 750000 का लोन ले सकेगा. वहीं इस राशि का 50% ब्याज सरकार देगी. अब तक जितनी भी स्कीम सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं. उनमें से किसी भी स्कीम में अभी तक इस तरह का सपोर्ट नहीं रहा है.
ऐसे ले सकते हैं लाभ
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का हिस्सा बनकर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. सरकार युवाओं का सपोर्ट करने के लिए स्कीम लेकर आई है. वहीं सरकार की स्कीम का लाभ लेने के लिए जिल के युवा msme.up.gov.in पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं