उत्तर प्रदेशभारत

Moradabad swami prasad maurya every intersection garlanding him shoes priyanshu joshi stwma | स्वामी प्रसाद मौर्य को जूते की माला पहनाकर हर चौराहे पर पीटो:प्रियांशु जोशी

स्वामी प्रसाद मौर्य को जूते की माला पहनाकर हर चौराहे पर पीटो:प्रियांशु जोशी

प्रियांशु जोशी

दीपावली पर मां लक्ष्मी को लेकर विवादित पोस्ट करने पर समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर जुबानी हमले तेज हो गए हैं. अब हिंदू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांशु जोशी ने उन्हें जूते की माला पहनाकर पिटाई करने की धमकी दी है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को जानवर के समान बताते हुए पाकिस्तान जाने की सलाह दी है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्वामी प्रसाद पर जुबानी हमला करते हुए प्रियांशु जोशी ने कहा ‘स्वामी प्रसाद मौर्य जहां मिलेगा, मैं वहां पर पहुंचकर उसको जूते का हार डालूंगा. उसे गधे पर बिठाकर मुंह काला करके उसको घुमाऊंगा. हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कोई भी सनातनी बर्दाश्त नहीं करेगा.’ स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित पोस्ट के बाद उनपर लोग टिप्पणी कर रहे हैं.

मैने मौत से शादी की है, मौत ही मेरी दुल्हन है:जोशी

स्वामी प्रसाद मौर्य पैरों की धूल नहीं है इन लोगों की इतनी औकात नहीं है मैं एक बार साफ करना चाहता हूं कोई यह सोच रहा है समाजवादी पार्टी सप्ताह में आएगी तब वह हमसे बदला लेंगे तो यहां तो सत्ता से डर नहीं लगता और ना ही मौत से डर लगता है प्रियांशु जोशी ने कहा ‘मैने मौत से शादी की है, मौत ही हमारी दुल्हन है. मुझे मौत से डर नहीं लगता.’

‘मैं स्वामी प्रसाद मौर्य को मारूंगा’

जोशी ने धमकी देते हुए कहा ‘तुझे नहीं छोडूंगा, तूने सनातन धर्म के लिए जो बोला है लक्ष्मी माता जी के लिए वह सनातन धर्म के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. तू समझ रहा है, हिंदू कमजोर है. हिंदू इतना ताकतवर है ना अगर एक दहाड़ लगा दी तो स्वामी प्रसाद मौर्य भागता नजर आएगा.’ जोशी ने धमकी भरे लहजे में कहा ‘अगर स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा हिंदू धर्म, सनातन धर्म को लेकर कुछ भी बोला तो उसे मैं मारूंगा.

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू हैं या नहीं, कराएं DNA टेस्ट:कशिश वारसी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button