Alana Panday Ivor McCray Wedding Today Know Everything About Ananya Pandey Brother In Law

Alana Panday Ivor McCray Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजन सिस्टर अलाना पांडे की शादी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुए है. अलाना 16 मार्च यानी आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. इस कपल के मुंबई में हुए तमाम प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. चलिए यहां जानते हैं अनन्या पांडे के जीजू और अलाना पांडे के होने वाले हसबैंड इवोर मैकक्रे कौन हैं?
इवोर मैकक्रे कौन है?
एडवर्ड इवोर मैकक्रे वी उर्फ इवोर मैकक्रे एक अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर हैं. इवोर का जन्म 26 नवंबर को हुआ था और वह यूएसए में माउंट वर्नोन के रहने वाले हैं. उनकी एजुकेशनल बैकग्राउंड की बात करें तो वे एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से एरोनॉटिकल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट हैं. इवोर के लिंक्डइन टाइमलाइन से पता चलता है कि उन्होंने एक असिस्टेंट टूर मैनेजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में अपना करियर बनाया. फिलहाल वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी किल शॉट मोशन पिक्चर्स के सीईओ हैं.
इवोर और अलाना की मुलाकात कैसे हुई थी?
इवोर मैकक्रे पहली बार साल 2019 में एक हैलोवीन पार्टी में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और मॉडल अलाना पांडे से मिले थे. 5 नवंबर, 2019 को कपल अपनी पहली डेट पर गए थे. एक-दूसरे को जानने के तीन महीने बाद यह जोड़ी साथ-साथ रहने लगी थी. उन्होंने मई 2020 में अलाना एंड इवोर नाम से एक YouTube चैनल भी शुरू किया जिसके एक लाख से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं. अलाना ने 2021 में अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने एक व्हाइट सैंड बीच पर इवोर को किस हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था वे सगाई कर रहे हैं.
अलाना इवोर से कर रही हैं रस्मों-रिवाज के साथ शादी
वहीं अलाना की शादी की बात करें तो ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अलाना पांडे सभी भारतीय रीति-रिवाजों के मुताबिक इवोर से शादी कर रहे हैं. ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अलाना ने खुलासा किया था कि शादी की थीम व्हाइट व्हिस्पर होगी जिसमें वॉटर एलिमेंट, फॉरेस्ट साउंड और मिट्टी की सुगंध होगी। उन्होंने ये भी मेंशन किया था कि यह एक ईको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल शादी होगी.