Pcb New Chairman Mohsin Naqvi Urges Players To Put Their Country Pakistan And National Duty First | PCB: पीसीबी के नए चेयरमैन का जाग उठा देश प्रेम, कहा

PCB: PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने कुछ हफ्तों पहले ही मोहसिन नक़वी को चेयरमैन पद पर नियुक्त किया था. उन्होंने हाल ही में चेयरमैन के रूप में पहली बार पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से बात की. नक़वी ने खिलाड़ियों को सख्त आदेश देते हुए बताया कि उनके लिए देश सबसे पहले आना चाहिए. उनके द्वारा मीटिंग में कही गई बातें स्पष्ट दर्शा रही हैं कि वो पाकिस्तानी टीम को हर हालत में अच्छा करते देखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने देश सेवा को प्राथमिकता देने की बात कही है.
PCB चेयरमैन के सख्त आदेश
मोहसिन नक़वी ने कहा, “मैं इतिहास में जाकर किसी पर उंगली नहीं उठाउंगा कि क्या गलत हुआ है, लेकिन यहां से सुनिश्चित करना चाहूंगा कि टीम का हर एक खिलाड़ी देश सेवा के लिए समर्पित रहे. पाकिस्तान सबसे पहले आता है और देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को जोश से भरा रहना चाहिए. मैं किसी को फ्रैंचाइज़ी लीग खेलने या पैसा कमाने से मना नहीं करूंगा, लेकिन इसका असर नेशनल क्रिकेट पर नहीं पड़ना चाहिए. ऐसी किसी मांग को स्वीकार नहीं किया जाएगा जिससे नेशनल क्रिकेट को ठेस पहुंचे. अगर आपके पास खाली समय है तो प्राइवेट क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन नेशनल क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा समर्पित रहना होगा.”
मोहसिन नक़वी अगले 3 साल के लिए रहेंगे चेयरमैन
मोहसिन नक़वी पाकिस्तानी मीडिया से जुड़ी एक लोकप्रिय हस्ती हैं और 6 फरवरी, 2024 के दिन उन्हें PCB के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया था. वो अगले 3 साल तक बोर्ड के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे. इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज रज़ा PCB के चेयरमैन थे, लेकिन उन्हें राजनीतिक कारणों से 15 महीनों तक सेवा में रहने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था. खैर अब मोहसिन नक़वी से उम्मीद होंगी कि वो पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य के लिए कुछ अच्छे फैसले लेंगे.