लाइफस्टाइल

Motivational Quotes About Patience For Successful Life And Happiness Know Safalta Ki Kunji

Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts In Hindi: जीवन में हर व्यक्ति सफलता की कुंजी को प्राप्त करना चाहता है और सफल होना चाहता है. लेकिन सफलता पाने के लिए जल्दबाजी किसी भी कीमत पर सही साबित नहीं होती. जल्दबाजी में लिया गया निर्णय या जल्दबाजी में किए गए काम का नतीजा हमेशा ही दुखदायी और कष्टदायी ही होता है. इसलिए धैर्य रखें और सोच-समझ कर ही अपने लक्ष्य की ओर एक-एक कदम बढ़ाएं.

जैसा कि गिरधर जी ने कहा है- “बिना विचारे जो करै, सो पाछे पछिताय,काम बिगारै आपनो, जग में होत हंसाय”

गिरधर जी के इस दोहे का उदाहरण हर व्यक्ति को उस वक्त जरूर दिया जाता है कि जब वह जल्दबाजी में कुछ गड़बड़ी कर देता है. इस दोहे का आशय है, जो व्यक्ति किसी भी काम को करने से पहले सोच-विचार नहीं करते उसे उस काम में सफलता नहीं मिलती और काम को करने के बाद उसे आखिर में पछतावा होता है. काम के असफल होने या पछतावा करने को लेकर भी एक और कहावत अक्सर कही जाती है वह है-

dharma reels

‘अब पछताए क्या होत जब चिड़ियां चुग गई खेत’

यानी अब पछताना व्यर्थ है जब अवसर या सही समय हाथ से निकल गया. इसलिए किसी भी काम को करने से पहले समय लेकर सोच-विचार करें और इसके बाद ही कोई ठोस निर्णय लें, जिससे कि बाद में आपको पछताना न पड़े.

ईश्वर ने सभी प्राणियों में मानव को इस तरह से बनाया है कि, जिसके उसके पास सोच-विचार करने की बुद्धि होती है. लेकिन कुछ लोग आलस्य के कारण इसका इस्तेमाल ही नहीं करते हैं. जबकि किसी भी काम को सोच-विचार कर करना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि एक काम के कई नजीते हो सकते हैं. कुछ आपको सफलता और तो कुछ असफलता की ओर ले जाते हैं. इसलिए कहा जाता है कि धैर्यपूर्वक किए गए काम और सही निर्णय का लाभ लंबे समय तक प्राप्त होता है. वहीं जल्दी-जल्दी में सफलता पाने और सुख भोगने की लालसा से अगर सुख मिल भी जाए तो वह ज्यादा देर तक नहीं टिकता.

ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: रणनीति बनाकर करेंगे काम तो कभी नहीं होंगे असफल, इन तरीकों से होगा फायदा ही फायदा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button