लाइफस्टाइल

Motivational Thoughts How To Overcome Fear Meditation For Your Tension And Problems

Meditation Benefits : अक्सर हम अपने जीवन में डर से भरे हुए होते हैं. हमें बेचैनी बनी रहती है कि पता नहीं ये काम बन पाएगा या नहीं, सफलता हाथ लगेगी या नहीं , काम पूरा होगा या नहीं, ये सभी बातें अगर आप में दिल या दिमाग में आती हैं तो आप के अंदर डर घर करके बैठा है.

चिंता हमारे जीवन का एक ऐसा अंग का जिसे शायद ही कोई अपने से दूर कर सकता है.जब हम चिंता करते हैं तब हमारा मन विचारों के चक्रवात में फंस जाता है. कैसे होगा, अब क्या होगा ऐसे विचार हमारे मन, दिल, दिमाग को घेर लेते हैं. ऐसे विचार डर को जन्म देते है.  

4 उपाय, जो डर को छू-मंतर कर देंगे

  • जब आपको बेचैनी, आशंका या भय सताता है. तो आप अपने मन को शांत करने के लिए कुछ मिनट ध्यान में बैठ कर अपने डर को दूर कर सकते हैं.
  • अगर आप को डर लगता है या किसी चीज का डर है को खुद को बार-बार याद दिलाते रहें कि सब कुछ अच्छे के लिए ही होता है. इससे आपका मनोबल बढ़ेगा और आपका मन पक्का रहेगा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है.
  • ध्यान को अपनी दिनचर्या का भाग बनाएं, नियमित रुप से इसका अभ्यास करें. आप सभी मुश्किलों और समस्याओं से मुक्ति पाएंगे.
  • आप जब भी ध्यान में बैठे तो एक शांत जगह चुने . गहन ध्यान और मन की शांति के लिए बहुत जरुरी है शांत जगह को स्लेक्ट करें.   

अकसर कहा जाता है डर के आगे जीत है. जीत केवल आपके हाथ में, अगर आप डर को हराकर आगे निकल सकते हैं तो पूरी दुनिया को आप अपनी मुट्ठी में कर सकते हैं. साथ ही चिंता चिता के समान होती है , तो चिंता छोड़ चिंतन करें और सभी समस्याओं से मुक्ति पाए, अपना मनोबल बढ़ाए.

dharma reels

Radha-Krishna: राधा-कृष्ण के प्रेम की अनुभूति आज भी वृंदावन की कुंज गलियों में महसूस होती है, निधिवन है इसका गवाह

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button