टेक्नोलॉजी

Motorola के सिर्फ इन स्मार्टफोन में चलेगा जियो 5G, यहां देखिए लिस्ट


<p>पिछले साल भारतीय एयरटेल और रिलायंस जियो ने देशभर के कुछ प्रमुख शहरों से 5G नेटवर्क की शुरुआत की थी. इसके बाद से लगातार 5G नेटवर्क का विस्तार दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर कर रहे हैं. 5G नेटवर्क के आने के बाद लोग तेजी से 5G मोबाइल फोन पर स्विच हो रहे हैं. टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों की ओर से ये कहा गया है कि 5G नेटवर्क 4G के मुकाबले 30 से 40 फ़ीसदी तेज होगा और इस नेटवर्क पर लोगों को बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.</p>
<p>5G नेटवर्क के आने के बाद मोबाइल फोन कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन पर 5G नेटवर्क अपडेट ला रही हैं. इस बीच मोटोरोला ने भी अपने कुछ स्मार्टफोन में अपडेट जारी किए हैं जिनके बाद ये भी 5G सपोर्टेड हो गए हैं. हालांकि, इन स्मार्टफोन पर जियो 5G स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. यानी इन स्मार्टफोन पर सिर्फ जियो 5G नेटवर्क अभी मिलेगा.&nbsp;</p>
<p><strong>इन स्मार्टफोन पर चलेगा जियो 5G</strong></p>
<p>शाओमी, वनप्लस और रेडमी के बाद आप मोटोरोला ने भी अपनी 5जी डिवाइसेज में जियो के 5G नेटवर्क का सपोर्ट शुरू कर दिया है. कंपनी के इन स्मार्टफोन में अब 5G नेटवर्क मिलेगा-</p>
<p><strong>लिस्ट</strong></p>
<p>मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा<br />मोटोरोला एज 30 फ्यूजन<br />मोटो जी 62 5जी<br />&nbsp;मोटोरोला एज 30&nbsp;<br />मोटो जी82 5जी<br />मोटोरोला एज 30 प्रो<br />मोटो जी71 5जी<br />मोटो जी51 5जी<br />मोटोरोला एज 20<br />मोटोरोला एज 20 फ्यूजन</p>
<p><strong>&nbsp;मोबाइल पर ऐसे अपडेट करें 5G नेटवर्क</strong></p>
<p>एक बार मोबाइल फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के बाद 5G नेटवर्क का लाभ लेने के लिए आपको मोबाइल सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा.&nbsp;</p>
<p>-सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं और यहां सिम एंड नेटवर्क के ऑप्शन को चुने.&nbsp;<br />-अब यहां आपको नेटवर्क मोड पर क्लिक करना है. यहां आपको 5G/LTE/3G/2G या 5G का ऑप्शन दिखेगा जिसमें से आपको 5G को सेलेक्ट करना है. 5G का ऑप्शन आपको तभी दिखेगा जब आपने अपना मोबाइल फोन अपडेट किया होगा और आपके सर्कल में 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा.&nbsp;</p>
<p><strong>यह भी पढें: <a title="लॉन्च हुई 19 मिनट में चार्ज होने वाली Redmi Note 12 सीरीज, मोबाइल से जुडी हर बात यहां जानिए" href="https://www.toplivenews.in/technology/redmi-note-12-series-launched-in-india-check-price-specification-and-processor-details-about-12-series-2300397" target="_blank" rel="noopener">लॉन्च हुई 19 मिनट में चार्ज होने वाली Redmi Note 12 सीरीज, मोबाइल से जुडी हर बात यहां जानिए</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button