टेक्नोलॉजी

Mark Zuckerberg old hoodie auctioned for over Rs 13 lakh in usa check details

Meta के सीईओ Mark Zuckerberg एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वो अपने किसी फैसले या बयान नहीं बल्कि पुरानी हुडी के चलते खबरों में आए हैं. दरअसल, उनकी कई साल पुरानी एक हुडी लाखों रुपये में नीलाम हुई है. हुडी के साथ-साथ बोलीदाता को जुकरबर्ग का लिखा हुआ नोट भी दिया गया है. इसकी बोली लगाने वाले व्यक्ति की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. बोली से हुई कमाई को स्कूली बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च किया जाएगा. 

अनुमानित कीमत से कहीं ज्यादा लगी बोली

बीते गुरुवार को इस हुडी के लिए बोली रखी गई है. नीलामी करने वालों ने इसकी बोली 1,000-2,000 डॉलर (लगभग 87,000 रुपये से 1.75 लाख रुपये) लगने की उम्मीद लगाई थी, लेकिन नीलामी शुरू होते ही इसकी बोली चढ़ने लगी और आखिर में यह 15,875 डॉलर (लगभग 13.8 लाख रुपये) में नीलाम हुई. जुकरबर्ग यह हुडी 2010 में पहनते थे. इसी साल उन्हें टाइम्स ने पर्सन ऑफ द ईयर करार दिया था. जुकरबर्ग ने भी इसे अपनी ऑल-टाइम फेवरेट में एक बताया है. जुकरबर्ग ने एक नोट पर लिखा, ‘मैं अपने शुरुआती दिनों में इसे हमेशा पहनता था. इसमें हमारी मिशन स्टेटमेंट भी प्रिंट की गई है. इन्जॉय.’

इस ब्रांड की थी हुडी

रिपोर्ट्स के अनुसार, Alternative ब्रांड की यह हुडी वियतनाम में बनी हुई थी. इसके अंदर की तरफ फेसबुक का मिशन स्टेटमेंट ‘मेकिंग द वर्ल्ड ओपन एंड कनेक्टेड’ लिखा हुआ था. इस हुडी पर कई आर्टिकल छप चुके थे. फेसबुक की 20वीं एनिवर्सरी पर मैट थॉम्प्सन नामक व्यक्ति ने फेसबुक मार्केटप्लेस से इसे जीता था. उन्होंने बताया कि बोली लगाने के बाद वो भूल गए थे, लेकिन कुछ दिन बाद मेटा की टीम ने उनसे संपर्क कर बताया कि वो हुडी जीत चुके हैं. बता दें कि पहले भी जुकरबर्ग से जुड़ी चीजें नीलाम हुई हैं और उन्हें अच्छी रकम में खरीदा गया है.

ये भी पढ़ें-

Smartphone के झंझट से हो गए हैं परेशान? फीचर फोन दूर करेगा टेंशन, मिलेंगे कई फायदे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button