खेल

ms dhoni most runs in 20th over ipl history sixes ipl 2024 lsg vs csk

LSG vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेट की दुनिया में बेस्ट फिनिशर्स में से एक माने जाते हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बार भारतीय टीम को आखिरी ओवरों में जीत दिला चुके धोनी आईपीएल 2024 में भी आखिरी ओवरों में गेंदबाजों की खूब कुटाई कर रहे हैं. केवल 20वें ओवर की बात करें तो जैसे धोनी के अंदर गेंद को मैदान के बाहर भेजने का भूत सवार हो जाता है. आईपीएल की बात करें तो धोनी आज तक 20वें ओवर में 313 गेंद खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 772 रन बनाए हैं. गेंद एक बार धोनी के बल्ले से मिडिल हो जाए तो ज्यादातर मौकों पर चौका या छक्का बटोरने में सफल रहती है.

20वें ओवर में एमएस धोनी का 246.64 का स्ट्राइक रेट अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को भौंचक्का करने के लिए काफी है. डेथ ओवरों में धोनी के लाजवाब आंकड़े यहीं समाप्त नहीं होते. चूंकि हम केवल 20वें ओवर की बात कर रहे हैं, जिसमें धोनी ने 313 गेंद खेली हैं. इन 313 गेंदों में से 53 मौकों पर ‘थाला’ ने चौका लगाया है और 65 बार उनके बल्ले से लग कर गेंद बाउंड्री रेखा के बाहर जाकर गिरी है. आखिरी ओवर में 53 चौके और 65 छक्के लगाना ही धोनी को सबसे बेस्ट फिनिशर साबित करने के लिए काफी प्रतीत होता है. वहीं मौजूदा सीजन में आखिरी ओवर में उन्होंने 16 गेंद में 57 रन ठोके हैं, जिनमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल हैं.

आईपीएल 2024 पर नजर डालें तो महेंद्र सिंह धोनी अभी तक 7 मैचों में 87 रन बना चुके हैं, लेकिन उनका 255.88 का स्ट्राइक रेट सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने 34 गेंद खेली हैं, जिनमें वो 7 चौके और 8 छक्के जड़ चुके हैं. आईपीएल 2024 में उनका बाउंड्री प्रतिशत 50 के बहुत करीब है. इसका मतलब लगभग हर दूसरी गेंद पर वो चौका या छक्का लगाकर गेंदबाजों का भूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके अलावा बता दें कि धोनी आईपीएल के इतिहास में 5 हजार से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: मोहिसन ने उड़ाए रचिन रवींद्र के होश, देखें कैसे पलक झपकते ही स्टम्प्स में घुसी बॉल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button