खेल

ms dhoni statement on ipl 2025 confirms playing for chennai super kings csk

MS Dhoni Statement on Playing IPL 2025: एमएस धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने पर अभी तक संशय बना हुआ था. अब आखिरकार उन्होंने खुद क्रिकेट खेलने या ना खेलने के विषय पर बहुत बड़ा बयान दे डाला है. बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से भी अभी तक धोनी के खेलने पर कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया था. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार धोनी का कहना है कि वो अभी कुछ साल और क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया अनुसार एमएस धोनी ने कहा, “मैं अभी जितने साल भी क्रिकेट खेल सकता हूं, इस खेल का आनंद लेना चाहता हूं. जब आप क्रिकेट को एक प्रोफेशनल खेल के तौर पर देखने लगते हैं तो एक खेल के रूप में इसका आनंद लेना मुश्किल हो जाता है.” बताते चलें कि CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अपने हालिया बयान में बताया था कि धोनी खेलने के लिए तैयार हों, वो इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहते.

अभी कुछ साल और…

धोनी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मैं भावनात्मक रूप से क्रिकेट से जुड़ा हूं और इसे लेकर अब भी प्रतिबद्ध हूं. अभी अगले कुछ साल खेल का आनंद लेना चाहता हूं. मैं IPL में दो से ढाई महीने तक खेल पाऊं, इसलिए मुझे बाकी 9 महीने अपनी फिटनेस को बरकरार रखना होता है. आपको इसके लिए एक प्लान बनाना होता है, लेकिन साथ ही सब चीजों का आनंद लेना भी जरूरी है.”

‘थाला’ के बयान का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने IPL 2025 में खेलने की पुष्टि कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट अब भी इस इंतजार में है कि धोनी कब अगला सीजन खेलने के लिए हामी भरते हैं. रिपोर्ट अनुसार CSK के अधिकारी इस उम्मीद में हैं कि धोनी 28 अक्टूबर तक अपना फैसला सुना सकते हैं. दूसरी ओर अटकलें ये भी हैं कि  BCCI द्वारा जारी की गई रिटेंशन लिस्ट सौंपने के लिए डेडलाइन यानी 31 अक्टूबर से ठीक एक दिन पहले अपना फैसला सुनाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

Babar Azam: आखिरकार बाबर आजम को मिला सपोर्ट, शोएब अख्तर ने PCB को खूब लताड़ा; बोले – इतना जुल्म…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button