DC vs GT Score Live Updates: Delhi Capitals vs Gujarat Gaints IPL 2023 Live streaming ball by ball commentary

Delhi Capitals vs Gujarat Gaints IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस की टीमें भिड़ेंगी. गुजरात को अपने पहले मैच में जहां जीत मिली थी, वहीं दिल्ली ने अपना पहला मैच गंवा दिया था. हालांकि, इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है.
इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों के लिए जो एक खुशी की बात है वह यह कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी अब चयन के लिए उपलब्ध हो चुके हैं. दिल्ली की टीम में जहां लुंगी एन्गीडी और एनरिक नॉर्खिया की वापसी देखने को मिल सकती है तो वहीं गुजरात की टीम में डेविड मिलर को शामिल किया जा सकता है, जिसके बाद दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय माना जा रहा है.
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम में बदलाव होना तय माना जा रहा है, जिसमें केन विलियमसन के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर मिलर को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली की टीम भी अपने गेंदबाजी विभाग में कुछ अहम बदलाव करना चाहेगी.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
वहीं, अब तक दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के टीमें एक बार आमने-सामने हुई हैं. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया था. आईपीएल 2022 के इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 171 रन बनाए थे. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम महज 157 रनों पर सिमट गई थी.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, खलील अहमद और मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर-
चेतन सकारिया, मनीष पांडे, ललित यादव, अभिषेक पोरेल और यश धूल
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर-
विजय शंकर, र. साई किशोरे, मोहित शर्मा, कस भारत और जयंत यादव.