विश्व

Muhammad Ali Jinnah Grandson Nusli Wadia Shares Video About Pakistan Quaid E Azam

Muhammad Ali Jinnah: पाकिस्तान के कायद-ए-आजम मोहम्‍मद अली जिन्ना के नाती नुस्‍ली वाडिया ने एक वीडियो में अपने नाना की तरीफ की है. पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

बता दें कि मोहम्‍मद अली जिन्ना के नाती नुस्‍ली वाडिया भारत में ही रहते है और यहां के एक बड़े बिजनेसमैन हैं. वह वाडिया ग्रुप के चेयरमैन हैं और 2021 की फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक, वह भारत के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं.

जिन्ना की जयंती पर जारी किया गया वीडियो

मोहम्‍मद अली जिन्ना की जयंती हर साल 25 दिसंबर को होती है. उनका जन्म 25 दिसंबर 1876 में हुआ था. वह महात्मा गांधी से महज 7 साल छोटे थे. जयंती के मौके पर नुस्‍ली वाडिया ने अपने नाना की तारीफ वाला वीडियो शेयर किया है. इसमें वाडिया ने बताया कि उन्होंने अपने नाना जिन्ना से खुद के लिए खड़ा होना और लड़ना सीखा है.

News Reels

और क्या कहा वाडिया ने?

वाडिया ने यह भी कहा कि उनके पिता एक सीधे-साधे इंसान थे, अपने पिता से ईमानदारी और वफादारी सीखी है. नुस्‍ली वाडिया अपने नाना जिन्ना को सर्वश्रेष्ठ इंसान मानते हैं. वहीं, भारत में जिन्ना का नाम अक्सर विवादों में देखा जाता है. जिन्ना को भारत में एक खलनायक के तौर पर देखा जाता है. कई लोग उन्हें भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की अहम वजह मानते हैं.

ब्रिटानिया-बॉम्‍बे डाइंग जैसी कंपनियों का मालिक है वाडिया परिवार

नुस्ली वाडिया की मां का नाम दीना वाडिया है, जिन्होंने अपने पिता मोहम्‍मद अली जिन्ना के खिलाफ जाकर ब्रिटिश बिजनेसमैन नैविली वाडिया से शादी की थी. दीना वाडिया की मुलाकात नैविली वाडिया से साल 1936 में हुई थी. बता दें कि वाडिया परिवार ब्रिटानिया और बॉम्‍बे डाइंग जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों का मालिक है. 

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-कोविड से निपटने के लिए देश बेहतर स्थिति में, ‘दुनिया की फार्मेसी’ है भारत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button