टेक्नोलॉजी
भारत में ये आईटी सीईओ एक साल में इतना कमाते हैं कि एक आम इंसान का पूरा परिवार जिंदगी भर न कमा पाए

सी विजयकुमार, एचसीएल टेक्नोलॉजीज : एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सीईओ सी विजयकुमार सबसे अधिक सैलरी पाने वाले लोगो में से एक हैं. एचसीएल की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, 12.5 मिलियन डॉलर का दो साल का लॉन्ग टर्म इंसेंटिव मिलने के बाद उनकी कमाई 16.52 मिलियन डॉलर या करीब 130 करोड़ रुपये तक चला गया है.