Nathan Lyon Sympathises With Moeen Ali Over Finger Problem AUS Vs ENG 1st Ashes Test Latest Sports News | Ashes Series 2023: मोईन अली की चोट पर नाथन लियोन का बड़ा बयान, कहा

Nathan Lyon On Moeen Ali: मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन का खेल होना है, लेकिन इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली उंगली में चोट के कारण संभवतः गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन ने मोईन अली की चोट पर अपनी सहानभूति जाहिर की है. साथ ही उन्होंने ऑफ स्पिनर की उंगली में चोट की तुलना बिना आवाज वाले गायक से की है. उन्होंने कहा कि किसी स्पिनर की उंगली में चोट लगना ठीक उसी तरह है, जैसे बिना जुबान के कोई सिंगर…
‘मैं यहां बैठा हूं, लेकिन मेरी पूरी सहानभूति मोईन अली के साथ’
नॉथन लियोन ने कहा कि इंग्लैंड के लिए वास्तव में बड़ा झटका है. मैं यहां बैठा हूं, लेकिन मेरी पूरी सहानभूति मोईन अली के साथ है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में मोईन अली ने बहुत ज्यादा रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेली, लेकिन जब वह खेलने आए तो अचानक ज्यादा ओवर गेंदबाजी करना आसान नहीं है. हालांकि, मोईन अली ने चोट के बावजूद शानदार गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन को आउट किया.
क्या एजबेस्टन में कंगारूओं को हरा पाएगी इंग्लैंड की टीम?
वहीं, एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट पर 107 रन है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बौलेंड क्रीज पर हैं. वहीं, पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए पांचवें दिन 174 रन बनाने होंगे. उस्मान ख्वाजा 34 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि नाइट वॉचमैन स्कॉट बौलेंड 13 रन बनाकर नाबाद हैं. ओपनर डेविड वार्नर के अलावा स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पवैलियन लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें-