जुर्म

Mumbai Crime Cyber Criminals Dupe Pension Beneficiary Of Rs 5.5 Lakh By Giving Him Name PAN And PF Account Number

Mumbai Pension Scam: मुंबई में साइबर अपराध के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. कभी केवाईसी के नाम पर तो कभी नेटबैंकिग के नाम पर ठगों ने कितने लोगों को चूना लगाया है. अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने नए क्षेत्रों में वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.

कांदिवली (पूर्व) की एक बुजुर्ग महिला को दो साइब अपराधियों ने निशाना बनाया. अपराधियों ने खुद को प्रॉविडेंट फंड का कर्मचारी बताकर महिला को पेंशन में बढ़ोतरी का झांसा देकर लाखों का चूना लगा दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नाम, पैन और पीएफ खाता नंबर बता फांसते हैं

पुलिस ने बताया कि उपनगरीय कॉलेज से वरिष्ठ क्लर्क के रूप में सेवानिवृत्त हुई 64 वर्षिय महिला ने इसकी शिकायत की. पीड़ित महिला ने कहा कि एक सुबह जब वो अपने घर पर थी, तो उनके फोन पर संध्या रावत नाम की लड़की का कॉल आया. उसने दावा किया कि वह पीएफ ऑफिस की कर्मचारी है और शिकायतकर्ता का नाम, पैन और पीएफ खाता नंबर बता दिया. इससे महिला को उस पर आसानी से भरोसा हो गया. इसके बाद रावत ने उनसे कहा कि अगर वह निर्देशों का पालन करती हैं तो उनकी पेंशन बढ़ जाएगी. शिकायतकर्ता को कुछ पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया था.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पीड़ित महिला को बताया गया कि सरकार एक छोटा प्रतिशत काट लेगी और उसे पेंशन के रूप में अधिक राशि का भुगतान करेगी. शिकायतकर्ता इस झांसे में आ गई और रावत के निर्देशों के अनुसार रोजाना नेटबैंकिंग के माध्यम से राशि हस्तांतरित करना शुरू कर दिया. रावत ने अपने ‘वरिष्ठ’ हरीश त्यागी नाम के आरोपी को भी अपने साथ जोड़ा, जिसने शिकायतकर्ता को भुगतान जारी रखने के लिए उकसाया. 

साइबर अपराधियों ने झटके 5.5 लाख रुपये

महिला ने सात दिनों तक इसी तरह बैंक ट्रांसफर किया और 5.5 लाख रुपये खो दिए. उसके बाद महिला को आभास हुआ कि वो लोग उसके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. उन्हें मालूम हुआ कि पेंशन के नाम पर एक रुपया भी अब तक नही मिला है.

इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया. उसने समता नगर पुलिस से इस मामले की शिकायत की. पुलिस ने आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही पुलिस आरोपीयों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- UP Crime: पत्नी का ननदोई से था अवैध संबंध, पति को पता चला तो दोनों ने उतारा मौत के घाट 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button