खेल

Mumbai Indians have retained but Hardik Pandya will not be able to play the first match of IPL 2025

IPL 2025, Mumbai Indians, Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है. इसी महीने आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होगी. सभी 10 टीमें अपने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं. मुंबई ने भी हार्दिक पांड्या समेत अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया है. हालांकि, हार्दिक आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. 

हार्दिक पांड्या पर लगा हुआ है बैन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगा हुआ है. आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में हार्दिक पांड्या ने बड़ी गलती कर दी थी. दरअसल, हार्दिक की मुंबई इंडियंस समय पर अपने 20 ओवर नहीं कर पाई थी, जिसके बाद आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने नियमों के हिसाब से हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपये जुर्माना और एक मैच का बैन लगा दिया था. इसी वजह से हार्दिक आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे. 

आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में मुंबई की टीम समय पर 20 ओवर नहीं कर सकी थी. पिछले सीजन मुंबई ने तीन बार ऐसा किया. इसी कारण हार्दिक पांड्या पर जुर्माने के साथ-साथ एक मैच का बैन भी लगाया गया. 

हार्दिक पांड्या से पहले ऋषभ पंत पर भी लगा था बैन 

गौरतलब है कि आईपीएल में स्लो ओवर रेट की वजह से बैन होने वाले हार्दिक पांड्या दूसरे कप्तान हैं. आईपीएल 2024 में ही स्लो ओवर रेट की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के तब के कप्तान ऋषभ पंत पर भी एक मैच का बैन लगा था. पंत आरसीबी के खिलाफ अहम मुकाबले में नहीं खेल सके थे. 

सऊदी में होगी आईपीएल 2025 की नीलामी 

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी इस बार सऊदी अरब के जद्दा शहर में होगी. मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होना है. नीलामी के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हालांकि, अभी सभी टीमें ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट करेंगी. शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ी ही नीलामी में हिस्सा लेंगे. इस सीजन ज्यादा से ज्यादा कुल 204 खिलाड़ी बिक सकेंगे. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button