raveena tandon revealed karan johar offer her kuch kuch hota hai and why she said no to film

Raveena Tandon On Kuch Kuch Hota hai: करण जौहर के डायरेक्शन में बनीं कुछ कुछ होता है आज भी लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में दोस्ती ही प्यार है इसे बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है. फिल्म में काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को जितनी बार देखा जाए उतनी बार ही ये बहुत अच्छी लगती है. पर क्या आपको पता है फिल्म के लिए रानी मुखर्जी से पहले किसी और को करण जौहर इस फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. करण जौहर ने कुछ कुछ होता है के लिए रवीना टंडन को अप्रोच किया था. मगर उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था. जिसका खुलासा हाल ही में उन्होंने एक शो में किया था.
रवीना टंडन हाल ही में कॉमेडियन जाकिर खान के शो आपका अपना जाकिर में गईं थीं. जहां पर उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें बताईं. साथ ही बताया कि करण जौहर ने उन्हें कुछ कुछ होता है ऑफर की थी.
बच्चों को है रिगरेट
रवीना ने शो में बताया कि जब भी उनके बच्चे कुछ कुछ होता है के गाने देखते हैं तो वो कहते हैं कि मम्मी आप इन गानों में होती है. रवीना ने बताया कि करण ने उन्हें कुछ कुछ होता है ऑफर की थी और उन्होंने उसके लिए मना कर दिया था जिसके लिए आज भी करण उनसे नाराज रहते हैं. रवीना ने कहा- मैंने उस समय अपने करियर स ब्रेक लिया हुआ था और मैं खुद को रिफर्बिश करने की कोशिश कर रही थी. इसलिए उन्होंने इसके लिए न कह दिया था.
बता दें रवीना ने पहले भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दोबारा आने की कोशिश कर रही थीं और काजोल के अपोजिट इतना छोटा रोल नहीं करना चाहती थीं इस वजह से उन्होंने फिल्म के लिए न कह दिया था.