खेल

Mumbai Indians Vs UP Warriorz Women WPL 2023 Eliminator Know Which Team Can Win Match

Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women Eliminator: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का प्लेऑफ मुकाबला आज (24 मार्च) खेला जाएगा. यह मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जहां उसकी टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी. बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली की टीम पहली ही फाइनल के लिए क्वालिफई कर चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में किस टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं. 

लीग मैचों में हुई कांटे की टक्कर

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमें के बीच 2 मैच खेले गए. 12 मार्च को दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हुईं. यूपी वारियर्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए. वहीं बाद में मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. 18 मार्च को फिर यूपी और मुंबई की टीमें आमाने-सामने हुईं. मुंबई की टीम इस मुकाबले में यूपी की सधी हुई गेंदबाजी के आगे सिर्फ 127 रन बना सकी. जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य यूपी ने 5 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. इन आंकड़ों से पता चलता है कि एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच तगड़ा मुकाबला होगा. 

मुंबई पड़ सकती है भारी

कहा जाता है कि क्रिकेट मैच में आखिरी गेंद तक भविष्यवाणी नहीं करनी चाहिए. लेकिन इस एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम यूपी पर भारी पड़ सकती है. लीग मैच में भले ही दोनों टीमें ने एक-एक मैच जीतकर एक दूसरे कड़ी टक्कर दी हो. लेकिन ओवर ऑल परफॉर्मेंस देखी जाए तो मुंबई इंडियंस की बेहतर रही है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 8 में से 6 मैच जीते हैं. एक समय यह टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर थी. लेकिन नेट रन रेट में दिल्ली से पिछड़ने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गई. वहीं अगर यूपी वारियर्स की बात की जाए तो उसका प्रदर्शन मुंबई की तुलना में कमजोर रहा. यूपी ने 8 में से 4 मैच जीते और 4 हारे. कुल मिलाकर इस प्लेऑफ मुकाबले में मुंबई की टीम यूपी पर भारी पर पड़ सकती है. 

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: पाकिस्तान में ही हो सकता एशिया कप का आयोजन, भारत जानें किस देश में खेलेगा अपने मैच

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button