Mustafizur Rahman likely become father unlikely take part in upcoming ODI T20I series bangladesh vs West Indies

Mustafizur Rahman Bangladesh: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इसी महीने के अंत में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले एक अहम खबर सामने आयी है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान वनडे और टी20 सीरीज से हट सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक वे पिता बनने वाले हैं. मुस्तफिजुर ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से छुट्टी भी मांगी है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक मुस्तफिजुर रहमान पिता बनने वाले हैं. वे इसी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से हट सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मुस्तफिजुर ने बोर्ड से दिसंबर महीने के लिए छुट्टी मांगी है. लेकिन इसको लेकर मुस्तफिजुर ने किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और उन्होंने न ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर कुछ शेयर किया है.
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 22 नवंबर से और दूसरा मैच 30 नवंबर से खेला जाएगा. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर, दूसरा 10 दिसंबर और तीसरा मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के अनुभवी गेंदबाज हैं. उन्होंने अभी तक 106 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 132 विकेट झटके हैं. वे 106 वनडे मैचों में 170 विकेट ले चुके हैं. मुस्तफिजुर ने 31 टेस्ट विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: KKR ने जिसे टीम से निकाला उसने बरपाया कहर, ऑक्शन से पहले 53 गेंदों में जड़ा शतक