भारत

Nagaland Election Results 2023 NCP RPI JDU LJPRV Parties Of Maharashtra And Bihar Won Seats Congress On Zero

Nagaland Election Results 2023: नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजों में सत्तारूढ़ एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने सत्ता बरकरार रखी है. बीजेपी (BJP) को 12 सीटों और एनडीपीपी (NDPP) को 25 सीटों पर जीत हासिल हुई है. नगालैंड में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर कोई स्थानीय पार्टी नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की एक पार्टी उभरी है. राज्य में शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़े विपक्षी दल का तमगा हासिल कर लिया है.

कुछ सालों पहले तक पूर्वोत्तर के राज्यों पर कांग्रेस के साथ स्थानीय दलों का ही एकक्षत्र राज्य रहता था. हालांकि, अब सियासी हालात पूरी तरह से बदल गए हैं और बीजेपी ने इन राज्यों में अच्छी-खासी पैंठ बना ली है. वैसे, इस मामले में बीजेपी इकलौती पार्टी नहीं रह गई है. नगालैंड की बात की जाए, तो यहां एनसीपी के साथ महाराष्ट्र की ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी सीटें जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. इसके साथ ही बिहार की जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी नगालैंड में सीटें जीती हैं.

बिहार और महाराष्ट्र की पार्टियों का मैजिक

60 विधानसभा सीटों वाले नगालैंड में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 31 है और बीजेपी गठबंधन के पास पर्याप्त सीटें हैं. इससे इतर नगालैंड विधानसभा चुनाव में देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस को राज्य में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई है. वहीं, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले के सियासी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की राजनीतिक पार्टी जेडीयू को 3.25 फीसदी वोटों के साथ नगालैंड में एक सीट पर जीत मिली है. वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने राज्य में 8.6 फीसदी वोटों के साथ दो सीटों पर अपनी जीत का परचम फहराया है. चौंकाने वाली बात है कि ये सभी पार्टियां पूर्वोत्तर के राज्यों के क्षत्रपों में शामिल नहीं हैं. इनमें से दो महाराष्ट्र और दो बिहार की पार्टियां हैं. हालांकि, नगालैंड में आरजेडी ने भी सियासी दस्तक दी थी, लेकिन यहां पार्टी कोई कमाल नहीं कर सकी.

वोट शेयर में भी एनसीपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी

नगालैंड में बीजेपी 18.8 फीसदी और एडीपीपी को 32.2 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस हिसाब से दोनों के गठबंधन को कुल 51 फीसदी वोट प्रतिशत मिला है. वहीं, नगालैंड में शरद पवार का सियासी दल एनसीपी 9.6 फीसदी वोटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरा है. कांग्रेस को 3.55 फीसदी वोट मिले हैं. इसके बावजूद वो एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी, जबकि 3.25 फीसदी वोटों के साथ जेडीयू ने एक सीट हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें:

Election Survey: 2024 में पीएम मोदी के विजयी रथ में हिंदुत्व का घोड़ा कहां तक दौड़ेगा? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button