खेल

Namibia vs Oman played third super over in history of T20 World Cup know when first two were played

All Super Over In T20 World Cup: नामीबिया और ओमान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच का नतीजा सुपर ओवर के ज़रिए निकला, जिसमें नामीबिया ने जीत दर्ज की. यह टी20 विश्व कप के इतिहास का तीसरा सुपर ओवर रहा, जबकि 2012 के बाद यह पहला सुपर ओवर था. तो आइए जानते हैं नामीबिया और ओमान के बीच खेले हुए सुपर ओवर से पहले कब-कब बाकी के दो सुपर ओवर हुए. 

2012 में हुआ था पहला और दूसरा सुपर ओवर 

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का पहला सुपर ओवर 2012 के टूर्नामेंट हुआ था, जो श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था. फिर टूर्नामेंट का दूसरा सुपर ओवर भी 2012 में ही हुआ था, जो पहले सुपर ओवर के सिर्फ पांच दिन बाद खेला गया था. दूसरा सुपर ओवर न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच हुआ. शुरुआती दोनों सुपर ओवर में न्यूज़ीलैंड शामिल रही. 

1- श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड 

टी20 विश्व कप का पहला सुपर ओवर 2012 के संस्करण में 27 सितंबर को श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया. इस सुपर ओवर में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 13/1 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 7/1 ही स्कोर कर सकी थी. इस तरह श्रीलंका ने पहला सुपर जीता था. 

2- वेस्टइंडीज़ बनाम न्यूज़ीलैंड 

टी20 विश्व कप का दूसरा सुपर भी 2012 में ही खेला गया था. दूसरा सुपर ओवर वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका बीच खेला गया था, जो पहले सुपर ओवर के सिर्फ पांच दिन बाद 01 अक्टूबर को हुआ था. इस सुपर ओवर में न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 17 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज़ ने 5 गेंदों में ही जीत दर्ज कर ली थी. 

2007 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ था बॉल आउट 

गौरतलब है कि 2007 यानी टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में बॉल आउट देखने मिला था. दरअसल 2007 के टी20 विश्व कप में मैच टाई होने के बाद बॉल आउट के ज़रिए नतीजा निकाले जाने का नियम था. इसमें दोनों टीमों के गेंदबाज़ों को 1-1 ओवर दिया जाता था, जिसमें गेंदबाजों को सिर्फ स्टंप हिट करने होते थे. जो ज़्यादा स्टंप हिट करता था वो टीम जीत जाती थी. बॉल आउट में इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी. 

 

ये भी पढ़ें…

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का एक फैसला पाकिस्तान पर पड़ जाएगा भारी? ट्रंप कार्ड साबित होंगे ये गेंदबाज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button