Nana Patekar Is Set To Make His OTT Comeback With The Upcoming Series Laal Batti Helmed By Prakash Jha

Nana Patekar Laal Batti Web Series: नाना पाटेकर (Nana Patekar) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) के जरिए कमबैक करने जा रहे हैं. प्रकाश झा (Prakash Jha) की वेब सीरीज ‘लाल बत्ती’ (Laal Batti Web Series) में वो नजर आएंगे. सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर ये वेब सीरीज आधारित होगी. जियो स्टूडियोज के कंटेंट स्लेट के एक पार्ट में बुधवार को इस वेब सीरीज का एलान किया गया. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में स्टार-स्टडेड इवेंट का आयोजन किया गया जहां इस वेब सीरीज की काफी चर्चा रही.
प्रकाश झा की वेब सीरीज में नजर आएंगे नाना पाटेकर
बता दें, ये वेब सीरीज हिंदी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, भोजपुरी और दक्षिणी सहित कुल 100 भाषाओं से अधिक कहानियों के साथ रिलीज के लिए तैयार हैं. राज कुमार हिरानी, सूरज बड़जात्या, अली अब्बास जफर, आदित्य धर, प्रकाश झा, अमर कौशिक और लक्ष्मण उटेकर सहित हिंदी सिनेमा के कुछ सबसे बड़े निर्देशक स्लेट के हिस्से के रूप में अपने प्रोजेक्ट को जारी करेंगे. स्लेट में फिल्म लाइन-अप में ‘डंकी’, ‘ब्लडी डैडी’, ‘भेड़िया 2’, ‘भूल चुक माफ’, शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइल्ड फिल्म, ‘स्त्री 2’, ‘सेक्शन 84’, ‘शामिल हैं.
एक्ट्रेस ने लगाया था नाना पाटेकर पर मीटू का आरोप
बता दें, नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं. मीटू आरोपों के चलते नाना पाटेकर कुछ समय से फिल्मों से दूर थे. साल 2018 में नाना पाटेकर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण के आरोप लगाया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नाना पाटेकर (Nana Patekar) हाल ही में फिल्म ‘तड़का’ में नजर आए थे, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-फाइव पर रिलीज हुई थी. इसमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू, श्रिया सरन का अहम रोल देखने को मिला था. वहीं 2020 में आई फिल्म ‘इट्स माई लाइफ’ में भी वो नजर आए थे. अब फैंस को इंतजार है अभिनेता की वेब सीरीज ‘लाल बत्ती’ का.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: डांस एकेडमी के बाद अब अनुपमा से ये चीज छीनेगी डिंपी, अनुज के लिए माया उठाएगी ये कदम