मनोरंजन

Nana Patekar Praised Manisha Koirala For Her Heeramandi Performance | ‘हीरामंडी’ की ‘मल्लिकाजान’ के फैन हुए Nana Patekar, एक्स गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हुए बोले

Nana Patekar On Manisha Koirala: नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला कभी रिलेशनशिप में थे. हालांकि उनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं सालों बाद नाना ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात की और हीरामंडी में मनीषा कोइराला की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ की है. दिग्गज अभिनेता ने कहा कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की सीरीज देखी और वे मनीषा की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हुए. हालांकि, वह एक्ट्रेस को खुद ये नहीं बता सके क्योंकि उनके पास मनीषा का लेटेस्ट नंबर नहीं है.

नाना पाटेकर ने की एक्स गर्लफ्रेंड मनीषा की तारीफ
संजय लीला भंसाली निर्देशित सीरीज ‘हीरामंडी’ मई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. मनीषा ने इस वेब शो में मल्लिकाजान का किरदार निभाया था. उनके एक्टिंग की क्रिटिक्स और फैंस ने जमकर सराहना की. वहीं  दी लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए नाना ने मनीषा को ‘ग्रेट एक्ट्रेस’ बताया और कहा, ‘बहुत अच्छा काम किया.” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस शो के लिए उन्हें बधाई देने के लिए कॉन्टेक्ट किया था? तो नाना ने कुछ सेकंड के लिए रुकते हुए कहा, “फोन नंबर वह वही नहीं है शायद अब.”

अग्निसाक्षी’ की शूटिंग के दौरान नाना-मनीषा को हो गया था प्यार
बता दें, नाना और मनीषा ने 1996 में ‘अग्नि साक्षी’ में काम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर रिलेशनशिप में आ गए थे. उस समय मनीषा का विवेक मुशरान से ब्रेकअप हुआ था और वह कथित तौर पर नाना के प्यार में पड़ गई. हालांकि नाना पहले से नीलकांति से शादीशुदा थे. वे मनीषा संग  अफेयर के समय अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे

जब नाना और मनीषा ने ‘खामोशी’ में साथ काम किया तो एक्टर ने अपने रोमांस को छुपाया नहीं. हालांकि, नाना द्वारा कथित तौर पर मनीषा को धोखा दिया जा रहा था. जिसके बाद उनका रिश्ता ख़त्म हो गया था.

हीरामंडी' की 'मल्लिका जान' के फैन हुए Nana Patekar, एक्स गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हुए बोले- 'बहुत अच्छा काम किया...

नाना ने तनुश्री दत्ता के मीटू आरोपों को बताया झूठा
इस बीच, उसी इंटरव्यू में नाना ने तनुश्री दत्ता द्वारा उन पर लगाए गए मीटू आरोपों पर भी बात की. नाना ने कहा, “मैं जानता था कि यह सब झूठ था. इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया. जब सब कुछ झूठ था तो मुझे गुस्सा क्यों आना चाहिए? और वो सारी बातें पुरानी हैं. वे घटित हो चुके हैं. हम उनके बारे में क्या बात कर सकते हैं? हर कोई सच जानता था. उस समय मैं क्या कह सकता था जब ऐसा कुछ नहीं हुआ था? अचानक कोई कहता है कि तुमने यह किया, तुमने वह किया. इन सब बातों का मैं क्या जवाब देता? क्या मुझे कहना चाहिए था कि मैंने ऐसा नहीं किया? नाना पाटेकर ने इंटरव्यू में कहा, मैं सच्चाई जानता हूं कि मैंने कुछ नहीं किया.”

ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Opening Day Collection: कल्कि पहले दिन करेगी धुंआधार कमाई, देखें Highest Openers फिल्मों का कलेक्शन

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button