मनोरंजन

Nani reaction on Salman Khan statement that South does not watch Bollywood films said Kaise superstar bane | ‘साउथ वाले बॉलीवुड फिल्म नहीं देखते’, Salman Khan के बयान पर नानी ने दिया जवाब, बोले

Actor Nani and Salman Khan:  साउथ एक्टर नानी इन दिनों फिल्म हिट 3 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म हिट 3, 1 मई को रिलीज होने वाली है. नानी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर रिएक्ट किया है.

साउथ में मिला हिंदी फिल्मों को प्यार

DNA India से बातचीत में जब नानी से पूछा गया कि साउथ में बॉलीवुड को कम अहमियत दी जाती है. इस पर नानी ने कहा, ‘हिंदी सिनेमा ओरिजनल है. साउथ सिनेमा बाद में आया. साउथ सिनेमा को जो प्यार मिलना शुरू हुआ है वो कुछ समय पहले से ही है. लेकिन साउथ में दशकों से बॉलीवुड सिनेमा को पसंद किया जाता रहा है. अगर आप वहां किसी से पूछेंगे कि आपकी फेवरेट हिंदी फिल्म कौनसी है?’

‘उनके पास अमिताभ बच्चन से जुड़ी यादें होंगी. वो बहुत सारी फिल्मों के बारे में बात करेंगे. हम हमेशा से हिंदी फिल्में जैसे कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देखी हैं. अभी सब साउथ फिल्मों की बात कर रहें हैं लेकिन हिंदी सिनेमा हमेशा से पूरे देश में पसंद किया गया है.’


फिर इसके बाद उन्होंने सलमान खान के बयान पर रिएक्ट किया. नानी ने कहा, ‘नहीं वहां नहीं चले? बिना चले कैसे सुपरस्टार बन गए? 100 परसेंट चलती है. हम सब उन्हें पसंद करते हैं. हम सभी सलमान की फिल्में देखते हैं. हम आपके हैं कौन में कल्चर को पकड़कर रखा गया, दीदी तेरा देवर दीवाना जैसे कई गानों को शादी में बजाते थे.’

सलमान खान ने कहा था ये

बता दें कि सिकंदर के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने कहा था, ‘जब मेरी फिल्में वहां रिलीज होती हैं तो कलेक्शन नहीं होता है. क्योंकि वहां की फैन फॉलोइंग बहुत स्ट्रॉन्ग है. मैं जब गलियों में निकलता हूं तो वो कहते हैं भाई- भाई लेकिन वो थिएटर नहीं जाते. जैसे हमने उन्हें स्वीकर किया है उन्होंने हमें नहीं किया है. उनकी फिल्में चलती हैं क्योंकि हम जाते हैं देखने, लेकिन उनके फैंस हमारी फिल्में देखने नहीं जाते.’

ये भी पढ़ें- भुतहा था राजेश खन्ना का बंगला ‘आशीर्वाद’, तीन सुपरस्टार्स की जिंदगी कर दी थी बर्बाद



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button