लाइफस्टाइल

Ratha Saptami 2023 Do These Achuk Upay To Get Surya Dev Kripa On Achala Saptami

Surya Saptami 2023: माघ मास के शुल्क पक्ष की सप्तमी आज यानि 28 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन को रथ सप्तमी के नाम से जानते हैं. इस दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है. इस दिन महिलाएं खासतौर पर व्रत रखती है ,इस व्रत को हम सैर सप्तमी या रथ सप्तमी के नाम से भी जानते हैं. ये तिथि हर साल रथ सप्तमी के रुप में मनाई जाती है, इसे हम अचला सप्तमी भी कहते हैं. इस दिन को हम सूर्य भगवान के जन्मदिवस के रुप में भी मनाते हैं.

लेकिन अगर आप की कुंडली में सूर्य कमजोर हैं ,या आपको शुभ फल की प्राप्ति नहीं हो रही है तो रथ सप्तमी का दिन आपके लिए शुभ साबित होगा. रथ सप्तमी के दिन किया गया उपाय आपकी कुंडली में सूर्य को मजबूत और शुभ फलदायी बनाएगा.

कुंडली में सूर्य मजबूत करने के उपाय

  • रथ सप्तमी के दिन नमक का सेवन करना निषेध है.
  • इस नमक का दान करना शुभ माना गया है.
  • इस दिन नदी में तिल के तेल का दीपक जलाकर दान करें आपके दांपत्य जीवन में खुशियां आएगी .
  • इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दें आपको करियर में सफलता मिलेगी.
  • नहाने के पानी में लाल चंदन, गंगाजल और केसर डालकर स्‍नान करें, घर में सुख समृद्धि आएगी.
  • अपनी कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए स्नान और पूजा के बाद किसी गरीब ब्राह्मण को मसूर दाल, गुड़, तांबा, गेहूं, लाल या नारंगी वस्त्र दान करें.
  • इससे आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत होंगे.

रथ सप्तमी के दिन मिलेगा शुभ फल

dharma reels

रथ सप्‍तमी का व्रत करने से सभी बीमारियां का नाश होता है. साथ ही आपको करियर में तरक्‍की मिलती है. अगर आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो इन उपाय को करने से सूर्य मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करते हैं. रथ स्‍प्‍तमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए. नहाने के पश्चात सूर्य देव को अर्घ्‍य देना चाहिए. उसके बाद भगवान सूर्य नारायण की पूजा- अर्चना करनी चाहिए.

तो आप भी इस दिन इन अचूक उपायों से सूर्य देव को प्रसन्न कर सकते हैं, और अपनी कुंडली में सूर्य को मजबूत कर सकते हैं.

Surya Saptami 2023: सूर्य सप्तमी का व्रत 28 जनवरी को रखा जाएगा, सूर्य को प्रसन्न करने वाला व्रत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
  

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button