लाइफस्टाइल

National Girlfriend Day 2023 On 1 August Why Celebrate This Day Know History And Significance

National Girlfriend Day 2023: आज अगस्त की पहली तारीख का दिन है और साथ ही दिन प्यार का, मोहब्बत का. आज के दिन राष्ट्रीय प्रेमिका दिवस मनाया जाता है. खासकर ऐसे युवा इस दिन को जमकर सेलिब्रेट करते हैं, जो किसी से प्रेम करते हैं.

आज के दिन प्रेमिका को स्पेशल फील कराने, तोहफे देने, मैसेज भेजने या सरप्राइज देने का खास मौका होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों और कब से मनाया जा रहा है राष्ट्रीय प्रेमिका दिवस. आइये जानते हैं इसके इतिहास और महत्व के बारे में.

राष्ट्रीय प्रेमिका दिवस का इतिहास (National Girlfriend Day 2023 History)

राष्ट्रीय गर्लफेंड डे कब से मनाया जा रहा है, इसकी कोई सटीक जानकारी नही है. सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रचलन तेजी से बढ़ा और फैला. इस दिन को मनाए जाने को लेकर कई किस्से-कहानियां हैं. लेकिन बात करें आधिकारिक या लिखित तथ्य के बारे में तो मौजूद नहीं है. साथ ही इस दिन को मनाए जाने को लेकर कोई परंपरा या रीति-रिवाज भी नहीं हैं.

साल 2002 में ‘गर्लफ्रेंड्स गेटावे’ नाम की एक किताब पब्‍लिश हुई थी. इसमें प्यार, इश्क व मोहब्बत के खूब किस्से थे. ऐसे में लोगों के बीच इसे प्रचलित करने के लिए एक खास दिन तय किया गया, जो दिन था 1 अगस्त 2002 का. इसके बाद से ही हर साल इस तारीख को गर्लफ्रेंड डे मनाया जाने लगा. 

राष्ट्रीय गर्लफेंड डे का महत्व (National Girlfriend Day 2023 Importance)

राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड डे के दिन ऐसी महिलाओं के सम्मान के लिए मनाया जाता है, जिसे आप प्यार करते हैं. ये महिलाएं आपकी खास दोस्त या प्रेमिका हो सकती है. इस दिन आप अपनी इन महिला साथी या प्रेमिका को तोहफे दे सकते हैं, उन्हें स्पेशल डिनर पर ले जाते हैं, मैसेज भेज सकते हैं और सबसे जरूरी चीज यह है कि, किसी भी प्रेम में शर्त नहीं होनी चाहिए. इसलिए आज के इस खास दिन पर गर्लफ्रेंड को बिना शर्त प्यार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Akbar Birbal Ke Kisse: दूज या पूनम कौन सा चांद है श्रेष्ठ, बीरबल ने अकबर को क्यों कहा दूज का चांद ?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button