लाइफस्टाइल

National Red Rose Day: घर के आंगन में कैसे उगाएं लाल गुलाब, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद


<p>लाल गुलाब खूबसूरती और प्यार का प्रतीक माना जाता है. हर साल राष्ट्रीय लाल गुलाब दिवस मनाया जाता है. वहीं इस साल 12 जून 2024 यानी बुधवार को मनाया जाएगा. लाल गुलाब प्यार का संदेश है, यह खुशबू के लिए भी जाना जाता है लाल गुलाब की मदद से इत्र और कई औषधीय चीजें बनाई जाती है.</p>
<h4>आंगन में लाल गुलाब</h4>
<p>यही नहीं लोग इसे अपने घर आंगन में लगाते हैं, ताकि घर की सुंदरता बनी रहे और बाग बगीचों से खुशबू आती रहे. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने घर के आंगन में लाल गुलाब लगाना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें ठीक से जानकारी नहीं होने से वे कंफ्यूज रहते हैं. अगर आप भी घर के आंगन में लाल गुलाब लगाने की सोच रहे हैं और इस बात को लेकर कंफ्यूज है की कैसे इसको उगाएं, तो ये खबर आपके लिए है.</p>
<h4>गुलाब की कलम</h4>
<p>आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप आसानी से अपने घर के सामने लाल गुलाब उगा सकते हैं. अगर आप अपने बगीचे में लाल गुलाब लगाना चाहते हैं, तो आप किसी नर्सरी से इसका तैयार किया हुआ पौधा खरीद सकते हैं या फिर वहां से आप गुलाब की कलम लाकर अपने बगीचे में लगा सकते हैं.</p>
<h4>मिट्टी का चयन</h4>
<p>जब भी आप गुलाब का पौधा खरीदे या उसकी कलम लगाएं, तो जलवायु और मिट्टी के प्रकार का चयन सही ढंग से करें. पौधा लगाने के लिए आपको एक गड्ढा खोदना होगा, जो पौधे की जड़ से थोड़ा बड़ा होना चाहिए. गड्ढे में अच्छी तरह जैविक खाद भर दे, फिर धीरे से पौधे की जड़ को गड्ढे के अंदर ले जाएं और मिट्टी से ढक दें. इसे अच्छी तरह पानी दे और रोजाना इसकी देखभाल करें.</p>
<h4>जैविक खाद का उपयोग</h4>
<p>ध्यान रहे लाल गुलाब को दिन में कम से कम 6 से 7 घंटे की धूप अवश्य दिखाएं, गुलाब के पौधे को बढ़ाने के लिए आप उसमें पोषक तत्व डाल सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको रोजाना जैविक खाद का उपयोग करना होगा अगर आप गुलाब वाली जगह की मिट्टी को नम रखना चाहते हैं, तो इसे ज्यादा पानी न दें.</p>
<h4>गुलाब के पौधे की देखभाल</h4>
<p>अगर कोई फूल मुरझा जाता है, तो उसे हटा दें. गुलाब के पौधे को खुली या हवादार जगह पर रखें, इसे मुरझाने से बचाए और नियमित रूप से इसकी देखभाल करें. आप लाल गुलाब के अलावा कई प्रकार के गुलाब अपने आंगन में लगा सकते हैं. थोड़ी सी देखभाल के साथ आप अपने आंगन को लाल गुलाब से खूबसूरत बना सकते हैं. इसके अलावा नेशनल रेड रोज डे को मनाने के लिए आप नर्सरी से या किसी शॉप से रोज लेकर अपने खास व्यक्ति को उपहार में दे सकते हैं.</p>
<h4>यह भी पढ़ें-&nbsp; <a href="https://www.toplivenews.in/photo-gallery/lifestyle/home-tips-five-easy-tips-to-make-your-bedroom-romantic-2712097">अपने बेडरूम को रोमांटिक बनाने के लिए अपनाएं ये पांच आसान टिप्स</a></h4>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button