Navjot Singh Sidhu Akash Chopra List Of Commentators In IPL 2024 Here Know Latest Sports News

List Of IPL Commentators: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इस सीजन कमेंन्ट्री बॉक्स में कई बड़े दिग्गज कमेन्ट्री करते नजर आएंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अपनी कमेन्ट्री के लिए मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू जैसे बड़े नाम फेहरिस्त का हिस्सा हैं. आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंन्ट्री टीम का हिस्सा सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और अंजुम चोपड़ा होंगी. इसके अलावा पूर्व भारतीय ओपनर के. श्रीकांत कमेंन्ट्री बॉक्स में नजर आएंगे.
वहीं, आईपीएल के ऑफिशियल लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा की बात करें तो जहीर खान, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी और रिधिमा पाठक कमेंन्ट्री टीम का हिस्सा हैं.
हर्षा भोगले से ब्रायन लारा, केविन पीटरसन तक…
स्टार स्पोर्ट्स की अंग्रेजी कमेंन्ट्री टीम में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, संजय मांजरेकर, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, इयान बिशप, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, रोहन गावस्कर, मपुमेलेलो मबांगवा , मुरली कार्तिक, डब्ल्यूवी रमन, मार्क हॉवर्ड, नताली जर्मनोस, साइमन कैटिच, सैमुअल बद्री और डैरेन गंगा होंगे.
जियो सिनेमा की अंग्रेजी कमेंन्ट्री टीम-
क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, इयोन मोर्गन, ब्रेट ली, माइक हेसन, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, ग्रीम स्मिथ, स्कॉट स्टायरिस, संजना गणेशन और सुहैल चंडोक
जियो सिनेमा की हिंदी कमेंन्ट्री टीम-
जहीर खान, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी और रिधिमा पाठक
जियो सिनेमा की भोजपुरी कमेंन्ट्री टीम-
रवि किशन, मोहम्मद सैफ, शिवम सिंह, सत्य प्रकाश, गुलाम हुसैन, सौरभ कुमार, विशाल आदित्य सिंह, शालिनी सिंह, सुमित कुमार और आशुतोष अमन
स्टार स्पोर्ट्स की अंग्रेजी कमेंन्ट्री टीम-
सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, संजय मांजरेकर, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, इयान बिशप, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, रोहन गावस्कर, मपुमेलेलो मबांगवा , मुरली कार्तिक, डब्ल्यूवी रमन, मार्क हॉवर्ड, नताली जर्मनोस, साइमन कैटिच, सैमुअल बद्री और डैरेन गंगा
स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंन्ट्री टीम-
हरभजन सिंह, इरफान पठान, अंबाती रायडू, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, वरुण आरोन, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर, वसीम जाफर, गुरकीरत मान, उन्मुक्त चंद, जतिन सप्रू, रजत भाटिया, दीप दासगुप्ता, विवेक राजदान , रमन भनोट, पदमजीत सहरावत और नवजोत सिंह सिद्धू
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका!
IPL 2024: कैसे खरीदें आईपीएल मैचों के टिकट? स्टेडियम में देखना है मैच तो यहाँ लें पूरी जानकारी