खेल

Mitchell Starc Joins Kolkata Knight Riders Ahead IPL 2024 Latest Sports News

Mitchell Starc: पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर भारी-भरकम राशि खर्च की थी. मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वहीं, अब मिचेल स्टार्क कोलकाता पहुंच गए हैं. केकेआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फोटो शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स का पोस्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में मिचेल स्टार्क मुस्कुराते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


आईपीएल में 9 साल बाद मिचेल स्टार्क की वापसी…

दरअसल, आईपीएल में आखिरी बार मिचेल स्टार्क 2015 सीजन में खेले थे. इसके बाद वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेले. आईपीएल में मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं. बताते चलें कि आईपीएल 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने अभियान का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमें इडेन गार्डेन में आमने-सामने होगी. वहीं, इस सीजन का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले से होगा. दोनों टीमों के बीच सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: कप्तानी के साथ हार्दिक पांड्या पर होगी ये भी जिम्मेदारी, मुंबई इंडियंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Shane Watson: पाकिस्तान क्रिकेट की फिर हुई फजीहत! शेन वॉटसन ने ठुकरा दिया करोड़ों का ऑफर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button