भारत

Ncb Busts International Drugs Syndicate 16 Arrested Linked Shaheenbagh Mujaffarnagar Ann

Drugs Syndicate In India: नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) देश के अंदर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. सिंडिकेट के तार शाहीन बाग और मुजफ्फरनगर से जुड़े हैं. सिंडिकेट के जरिए विदेश से आ रही हेरोइन भारत के कई राज्यों में भेजी जा रही थी. सिंडिकेट में शामिल 2 अफगानी नागरिकों समेत 16 को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है.

एनसीबी के उत्तरी रीजन के डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया के सिंडिकेट भारत के कई राज्यों में फैला हुआ था और इसके तार पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक जुड़े हुए हैं. 

इस गैंग का मास्टरमाइंड अक्षय छाबड़ा है जो लुधियाना से इस सिंडिकेट को चला रहा था. अक्षय के लिंक पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हैं, जिनकी मदद से वह कार्गो के जरिए हेरोइन मंगाता है.

यूपी में होती थी प्रोसेसिंग
विदेश से आई हेरोइन शाहीनबाग से मुजफ्फरनगर भेजी जा रही थी. मुजफ्फरनगर में 2 अफगानी नागरिक इस हेरोइन की प्रोसेसिंग करते थे. इन हेरोइन को दो लैब्स में प्रोसेस किया जा रहा था. 

news reels

ये एक बडा ऑपरेशन था जिसमें 3 महीने की मेहनत के बाद सभी आरोपी पकड़े गए. इस अभियान में एनसीबी के साथ कई एजेंसियां शामिल रहीं.

150 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन पकड़ी
एनसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस सिंडिकेट से 150 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन बरामद की जा चुकी है. दरअसल 15 नवंबर 2022 को लुधियाना में एनसीबी की चंडीगढ़ यूनिट ने संदीप सिंह से 20 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की. 

इस सिंडिकेट के 60 बैंक खातों को सीज किया गया. इसके बाद तब से अब तक हुई लगातार छापेमारी में 30 किलो से ज्यादा हीरोइन और अन्य नशीले पदार्थ बड़ी मात्रा में बरामद हुए. इस मामले में संदीप सिंह समेत 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए. इसमें 2 अफगानी नागरिक हैं.

क्लबों और रेस्टोरेंट में फैला जाल
इस सिंडिकेट द्वारा खरीदी गई कुल 30 संपत्तियों की पहचान की गई है ,जिन्हें जब्त करने की करवाई की जा रही है. सिंडिकेट का जाल क्लबों और रेस्टोरेंट में फैला हुआ था. साथ ही यह शराब, घी और चावल के कारोबार में भी था.

यह भी पढ़ें

World Famous Drugs Cartel: दुनिया के वो पांच ड्रग कार्टेल, जो थे इस धंधे के बेताज बादशाह, जानें एक क्लिक में

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button