उत्तर प्रदेशभारत

NCR की तर्ज पर बन रहे SCR के लिए अधिसूचना जारी, सीएम होंगे प्राधिकरण के अध्यक्ष | Yogi Adityanath government of Uttar Pradesh issued notification for SCR State Capital Region

NCR की तर्ज पर बन रहे SCR के लिए अधिसूचना जारी, सीएम होंगे प्राधिकरण के अध्यक्ष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

एनसीआर (National Capital Region) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एससीआर (State Capital Region) बनाने के लिए एक्शन मोड में काम कर रही है. एससीआर के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. सूबे की राजधानी लखनऊ के आसपास के 6 जिलों के अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हुई है.

योगी सरकार की योजना में 27 हजार 860 वर्ग मीटर का एरिया एक्वायर किया जाएगा. प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे. मुख्य सचिव, विभागीय अपर मुख्य सचिव, विभागीय सचिव, कई महत्वपूर्ण विभागों के अपर मुख्य सचिव और सचिव सदस्य होंगे.

मंडलायुक्त होंगे एससीआर प्राधिकरण के सचिव

सभी 6 जिलों के डीएम, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी सदस्य होंगे. मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन भी पदेन सदस्य होंगे. भारत सरकार द्वारा नामित और रक्षा मंत्रालय द्वारा नामित अधिकारी भी सदस्य होंगे. एससीआर प्राधिकरण के सचिव का पद मंडलायुक्त लखनऊ के पास होगा.

राज्य राजधानी क्षेत्र में शामिल किए गए हैं ये जिले

राज्य राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी को शामिल किया गया है.विकास प्राधिकरण के गठन से इन सभी जिलों का सुनियोजित शहरीकरण और विकास होगा. इससे सुनियेाजित शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा. इससे सूबे के आर्थिक विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद भी मिलेगी.

राज्य राजधानी क्षेत्र के फायदे

सरकार चाहती है कि SCR से शहरीकरण का एक समुचित ढांचा बनेगा.बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सलाहकार भी नियुक्त किए जाएंगे. एससीआर को बनाने के लिए प्रस्तावित क्षेत्र का एक मानचित्र तैयार होगा. इसमें शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पुरातात्विक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक के अलावा धार्मिक और पर्यटन को ध्यान में रखा जाएगा.

शहरी विकास की इस योजना पर सरकार ने संबद्ध विभागों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं. इस योजना को लेकर संबंधित जिलों के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का मानना है कि एससीआर में आने से उनके क्षेत्र का विकास ठीक उसी तरह होगा, जैसा एनसीआर के क्षेत्रों का है. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button