खेल

India Qualify For Knockouts After 1-1 Draw Vs Myanmar Men’s Football Asian Games 2023

INDIA vs MYANMAR, Sunil Chhetri: एशियन गेम्स में भारतीय फुटबॉल टीम के सामने म्यांमार की चुनौती थी. भारत-म्यांमार के बीच मुकाबला 1-1 गोल की बराबरी पर छूटा. लेकिन भारतीय टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. भारत 13 साल बाद एशियाई खेलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है. अब भारतीय टीम अगले राउंड में सऊदी अरब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दरअसल, सऊदी अरब की टीम मजबूत मानी जा रही है. इस टीम ने फीफा वर्ल्ड कप में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना को शिकस्त दी थी.

ऐसा रहा भारत-म्यांमार मैच का रोमांच

भारत-म्यांमार मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने मुकाबले का पहला गोल दागा. भारतीय कप्तान ने मैच के 23वें मिनट में किया. इस तरह भारतीय टीम मैच में 1-0 से आगे हो गई. इसके बाद म्यांमार की टीम लगातार अटैक करती रही, लेकिन गोल करने में कामयाबी नहीं मिली. हालांकि, म्यांमार ने दूसरे हाफ में बेहतरीन खेला का पेश किया. म्यांमार ने 76वें मिनट में गोल दागा. इस तरह मैच 1-1 की बराबरी पर आ गया. लेकिन इसके बाद दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी.

भारत-म्यांमार मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला?

भारतीय फुटबॉल टीम को अपने पहले मुकाबले में चीन के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी की. भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया. भारत और म्यांमार के 3 मैच में 4-4 प्वॉइंट्स हो गए हैं. इसके अलावा भारत और म्यांमार गोल अंतर में भी दोनों बराबरी पर है, लेकिन भारत ने टूर्नामेंट में म्यांमार से एक गोल ज्यादा दागे हैं. इस तरह म्यांमार प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं, चीन 2 मैचों के बाद 6 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.

ये भी पढ़ें-

BAN vs NZ: ईश सोढ़ी को वापस बुलाने के फैसले पर भड़के तमीम इकबाल, अपने ही कप्तान को सुनाई खरी खोटी

IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर ने भी भरी हुंकार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा तूफानी शतक



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button