मनोरंजन

Neena gupta asked about her religion in a hospital actress reacted oh my god its still happening | नीना गुप्ता से हॉस्पिटल में पूछा गया धर्म तो भड़कीं एक्ट्रेस, कहा

Neena Gupta News: नीना गुप्ता अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों दिल्ली में हैं और उनकी तबियत भी खराब है. ऐसे में एक्ट्रेस अपना चेकअप कराने हॉस्पिटल पहुंची थीं. लेकिन हॉस्पिटल में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस काफी नाराज हो गईं और मामले पर भड़कती नजर आईं.

आज तक में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नीना गुप्ता अपना चेकअप कराने गुड़गांव के किसी हॉस्पिटल गई थीं. इस दौरान चेकअप करने से पहले ही एक्ट्रेस को काफी लंबा-चौड़ा फॉर्म भरने के लिए थमा दिया गया. बीमारी की हालत में हॉस्पिटल पहुंचीं एक्ट्रेस को ये देखकर बहुत गुस्सा आया. लेकिन उनका पारा तब हाई हो गया जब फॉर्म में उनसे उनका धर्म पूछा गया.

रजिस्ट्रेशन फॉर्म देख एक्ट्रेस को आया गुस्सा
नीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए फॉर्म की झलक दिखाई थी. इस वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैं एक बड़े अस्पताल आई हूं, मैं एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर रही हूं. मतलब इसे भरते-भरते तो मैं और भी बीमार हो जाऊं. वैसे ज्यादा बीमार नहीं हूं, पर मैं भर रही हूं. और अब आया है एक कॉलम रिलीजियन का यानी धर्म का.’

‘ओह माय गॉड, क्या होगा अब हमारा…’
जब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नीना गुप्ता ने धर्म का कॉलम देखा तो वे आग बबूला हो गईं. उन्होंने कहा- ‘अरे ये अब भी होता है. ओह माय गॉड, क्या होगा अब हमारा.’ बता दें कि नीना ने हॉस्पिटल जाते वक्त का भी एक वीडियो शेयर किया था और दिखाया था कि कैसे वे पिछले 10 मिनट से ट्रैफिक में फंसी हैं.

नीना गुप्ता आखिरी बार फिल्म ‘मस्त में रहने का’ में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ नजर आए थे. फैंस को फिल्म काफी पसंद आई थी.

ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने नेपोटिज्म पर किया खुलासा, बोले- ‘बाहरवालों को फिल्म ऑफिस में एंट्री भी नहीं मिलती…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button