खेल

Neeraj Chopra participated in Paris Olympics 2024 With injury and won silver medal in Mens Javelin Throw

Neeraj Chopra Injury Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो के इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. नीरज गोल्ड जीतने से चूक गए. 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. इस बार भी नीरज से गोल्ड से उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह सिल्वर तक ही पहुंच सके. नीरज ने सिल्वर जीतने के बाद बड़ी सच्चाई से पर्दा हटाते हुए बताया कि वह चोटिल थे. चोट के साथ ही नीरज ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया. 

नीरज ने यह भी बताया कि उन्हें चोट के लिए सर्जरी भी करवानी पड़ सकती है. नीरज ने बताया कि उन्हें ग्रोइन इंजरी है. सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, “मुझे ग्रोइन इंजरी है. मैं डॉक्टर से मशवरा करूंगा. शायद सर्जरी की ज़रूरत हो.”

सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की मां ने भी उनकी इंजरी को लेकर बात की थी. नीरज की मां ने कहा था कि नीरज चोटिल थे. सिल्वर मेडल उनके लिए गोल्ड से कम नहीं है.

गोल्ड मेडल से चूके नीरज चोपड़ा

जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वहीं इवेंट में ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स ने तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका था, जिसके साथ उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा भारत के नीरज चोपड़ा का थ्रो 89.45 मीटर का रहा था, जिसके साथ वह सिल्वर जीतने में कामयाब रहे थे. वहीं ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स ने 88.54 मीटर का थ्रो करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. 

गौरतलब है कि अरशद नदीम का 92.97 का थ्रो ओलंपिक रिकॉर्ड रहा, जबकि नीरज चोपड़ा का 89.45 मीटर का थ्रो उनका सीज़न बेस्ट रहा. पेरिस में सिल्वर जीतने वाले नीरज ने 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था. 

 

ये भी पढ़ें…

Paris Olympics 2024: देश की झोली में आया एक और पदक! पहले सोना अब चांदी, नीरज मतलब मेडल की गारंटी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button